Gorakhpur: नहीं सुधर रहे हालात, कोविड जांच केंद्रों पर लंबी कतारें, घंटों इंतजार के बाद भी रिपोर्ट नहीं मिलती
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शहर में कोविड जांच केंद्र पर अव्यवस्था का आलम है. यहां एक ही शख्स एंट्री से लेकर जांच रिपोर्ट तक अकेले ही सारे काम देख रहा है. लोग घंटों इंतजार करते रहते हैं और उनका नंबर ही नहीं आता.
गोरखपुर: उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण से मरीजों की तादाद लगातार बढ़ती जा रही है. वहीं, लोगों को कोरोना जांच के लिये दर दर भटकना पड़ रहा है. इस बीच गोरखपुर से अव्यवस्था की तस्वीरें सामने आई हैं. यहां कोविड जांच केंद्र के बाहर लोगों की लंबी लंबी कतारें देखी गईं. जांच को लेकर लोगों को काफी इंतजार करना पड़ रहा है. जांच हो भी जाती है तो रिपोर्ट आने में हफ्तों का वक्त लग रहा है.
कतार में लगे एक शख्स ने अपनी पीड़ा बताते हुये कहा कि, मैं कोरोना की जांच कराने आया हूं, लेकिन घंटों बीत गये मेरा नंबर अबतक नहीं आया. पीड़ित शख्स ने कहा कि यहां एक ही कर्मचारी है और वही एंटी, टेस्ट और लोगों की रिपोर्ट दे रहा हूं.
उत्तर प्रदेशः देश में #COVID19 के बढ़ते मामलों के बीच गोरखपुर में कोविड जांच केंद्र के बाहर लोगों की लंबी लाइन लगी दिखी। यहां टेस्ट कराने आए एक व्यक्ति ने बताया, "मुझे यहां आए हुए घंटों हो गए हैं। यहां एक ही कर्मचारी है वो ही एंट्री, टेस्ट और लोगों की रिपोर्ट दे रहा है।" pic.twitter.com/bwu40cgXue
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 21, 2021
लगातार बढ़ रहे हैं संक्रमित मरीज
गौरतलब है कि, कोरोना संक्रमण से जिले में मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. बता दें कि, सोमवार को 792 मरीज सामने आए. रविवार को 817 संक्रमित मिले थे. जिले में सक्रिय मरीजों की संख्या अब 6270 हो गई है. सीएमओ डॉक्टर सुधाकर पांडेय के मुताबिक, अब तक जिले में 29 हजार 562 संक्रमित मिल चुके हैं. इनमें 387 की हो मौत हो चुकी है. 22 हजार 915 संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं.
ये भी पढ़ें.
UP: मास्क चेकिंग के दौरान युवक ने चौकी इंचार्ज को जड़ा थप्पड़, मौके से हुआ फरार