Chardham Yatra 2022: केदारनाथ धाम में लगी भक्तों की लंबी कतार, अबतक 8 लाख से ज्यादा श्रद्धालु कर चुके हैं दर्शन
Kedarnath Dham में इस बार रिकॉर्ड संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. अब तक 8 लाख 42 हजार से ज्यादा भक्तों ने बाबा केदार के दर्शन कर लिए हैं.
Kedarnath Dham Yatra: विश्व विख्यात केदारनाथ धाम (Kedarnath Dham) की यात्रा पर इस बार रिकॉर्ड संख्या में तीर्थ यात्री (Tourist) पहुंच रहे हैं. बारिश और भूस्खलन के बीच भी यात्रियों के पहुंचने का सिलसिला जारी है. भक्त बाबा केदार के दर्शन करके बेहद उत्साहित हैं. अभी तक 8 लाख 42 हजार से अधिक भक्त बाबा केदार के दर्शन कर चुके हैं.
बारिश और भूस्खलन के बाद भी दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं भक्त
एक ओर पहाड़ों में बारिश ओर भूस्खलन से कई प्रकार की समस्याएं पैदा हो गयी हैं, वही रास्ते में कई प्रकार की कठिनाइयों से पार पाकर बाबा केदार के भक्त केदारनाथ धाम के दर्शनों को पहुंच रहे हैं. अभी भी बाबा केदार के दरबार में यात्रीयों की दर्शनों के लिए लम्बी लाइन लग रही है.
मौसम खराब होने के कारण केदारनाथ धाम के लिए संचालित होने वाली हेली सेवाएं भी बंद हो गयी हैं ओर अब भक्त पैदल मार्ग से ही धाम पहुंच रहे हैं. अभी केदारनाथ धाम के कपाट खुले दो माह का समय भी नहीं हुआ है और 8 लाख 42 हजार से अधिक भक्त बाबा केदार के दर्शन कर चुके हैं, जो की एक रिकॉर्ड बन गया है.
बाबा के दर्शन के बाद थकान हो जाती है गायब
देश के विभिन्न राज्यों से केदारनाथ के दर्शनों को पहुंचे यात्री बता रहे हैं कि वो बाबा के दर्शन करके खुश हैं. दर्शन करने और केदारनाथ पहुंचने में उन्हें कोई परेशानी नहीं हुई. सभी यात्री यहाँ आकर बाबा केदार के दर्शन कर सकते हैं.
सूरत से आए तीर्थयात्री का कहना है कि यहां पर आने हमें दो दिन लग गए, केदारधाम के लिए हमने सुबह 5 बजे ट्रैक शुरू किया और यहां पर हम लोग सात से आठ घंटे में पहुंच गए थे, इतना ट्रैफिक नहीं है जितना पहले था, थोड़ी हल्की फुल्की बारिश है उससे कोई फरक नहीं पड़ता है, जो थकान होती है वो बाबा के दर्शन करने के बाद अपने आप गायब हो जाती है,
यह भी पढ़ें: