गाजियाबादः पॉश कॉलोनी में देर रात हुई लूट, घर के लोगों को बंधक बनाकर पीटा
गाजियाबाद की अवंतिका कॉलोनी में देर रात बदमाशों ने एक परिवार को बंधक बनाकर लूट की. इस दौरान परिवार की महिलाओं के साथ मारपीट भी की गई.
गाजियाबाद, एबीपी गंगा। गाजियाबाद में एक सनसनीखेज वारदात के दौरान एक घर में मौजूद तीन लोगों को बंधक बनाकर लाखों की डकैती को अंजाम दिया गया. वारदात देर रात अंजाम दी गई. वारदात को गाजियाबाद के थाना कविनगर इलाके की पॉश कॉलोनी अवंतिका में अंजाम दिया गया. आपको बता दें तकरीबन एक महीना पहले यहां करीब में इसी तरह की वारदात को अंजाम दिया गया था. उस मामले के खुलासे को लेकर पहले से ही पुलिस पर सवाल उठ रहे हैं. अब यह लगने लगा है कि अगर वह खुलासा सही होता तो शायद ये वारदात नहीं होती.
दरअसल, गाजियाबाद के कविनगर इलाके पॉश कालोनी अवंतिका में सुरेश चंद मित्तल अपनी पत्नी और बेटी के साथ रहते हैं. सुरेश जहां किराना के बड़े व्यापारी हैं. वहीं, उनकी पत्नी हाउस वाइफ है. उनकी बेटी सॉफ्टवेयर इंजीनियर है. जो मुम्बई में नौकरी करती है लेकिन लॉकडाउन के बाद यहां रह रही थी.
घर में घुसे बदमाश बताया जा रहा है कि देर रात तक बदमाश गार्डन से घर में घुसे और ग्रिल तोड़कर घर के अंदर आ गए. जानकारी के मुताबिक घर में करीब 4 बदमाश घुसे और बाकी लोग बाहर थे. बदमाशों ने घर में मौजूद दोनों महिलाओं और सुरेश मित्तल को बंधक बनाकर बेरहमी से पीटा. बताया जा रहा है कि महिलाओं की सरिये से पिटाई की गई. हालांकि पुलिस ने मीडिया को घर के अंदर नहीं जाने दिया, ना ही पीड़ित परिवार से मिलने दिया जा रहा है.
पहले भी हुई वारदात आपको बता दें कि इसी घर से कुछ दूरी पर तकरीबन एक महीना पहले ऐसी ही डकैती पड़ी थी. जिसका कुछ दिनों बाद पुलिस ने खुलासा कर दिया था. हालांकि खुलासे के बाद परिजनों ने पुलिस के खुलासे पर सवालिया निशान लगाए थे. माना जा रहा है कि हर वो खुलासा सही होता तो यह वारदात नहीं होती.
बेखौफ हो रहे बदमाश गाजियाबाद में लगातार हो रही वारदातों के बाद ऐसा लगने लगा है कि पुलिस का इकबाल खत्म हो गया है. डकैती के अलावा चोरी की घटनाएं आम हो गई हैं. साथ ही जिले में चेन और मोबाइल स्नैचिंग की घटना भी बढ़ी हैं. इतना ही नहीं बदमाशों में पुलिस का खौफ भी लग रहा है कि खत्म होता जा रहा है.
ये भी पढ़ेंः लखनऊः अखिलेश के ड्रीम प्रोजेक्ट जेपी सेंटर को बेचने की तैयारी में योगी सरकार, जानिए कितनी है कीमत यूपीः दो सड़क हादसों में 5 लोगों की मौत, सात लोगों की हालत गंभीर