मऊ, एबीपी गंगा। मऊ में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं। लूटपाट की वारदात को अंजाम देकर अपराधी आराम से फरार हो जाते हैं और पुलिस लकीर पीटती रहती है। ताजा मामला मऊ के सराय लखंसी थाना क्षेत्र का है जहां कलेक्शन एजेंट से बदमाशों ने 1.10 लाख रुपये लूट लिए।
बदमाशों ने गुरूवार की दोपहर वारदात को अंजाम दिया और मौके से फरार है गए। कलेक्शन एजेंट बिहार के छपरा जिले का रहने वाला है। लूटपाट के दौरान विरोध करने बदमाशों ने कलेक्शन एजेंज को गोली भी मार दी।
लूटपाट की सूचना मिलने के बाद पुलिस सक्रिय हुई और जगह-जगह चेकिंग अभियान भी चलाया। पुलिस की तमाम कोशिशों के बाद भी बदमाशों का अब तक कोई सुराग नहीं मिला है। गोली लगने से घायल कलेक्शन एजेंट को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।