चालक पर टूटा बदमाशों का कहर, बेहोश कर झाड़ियों में फेंका, ई-रिक्शा और नकदी लेकर हुए फरार
चालक के बेहोश होने पर आरोपियों ने उसे पीर बाबा कॉलोनी से कुछ आगे गंगनहर पटरी के पास बनी झाड़ियों में फेंक दिया। चालक को झाड़ियों में फेंककर बदमाश ई-रिक्शा और चालक की जेब से 12 सौ रुपये की नकदी लूटकर फरार हो गये।
हरिद्वार, एबीपी गंगा। रुड़की में दो बदमाशों ने चालक को बेहोश कर उसका ई-रिक्शा और नकदी लूट ली। बदमाश चालक को बेहोशी की हालत में झाड़ियों के पास फेंककर फरार हो गए। होश आने पर चालक ने कोतवाली पहुंचकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के सालियर साल्हापुर गांव निवासी रकम सिंह ई-रिक्शा चलाते हैं। गुरुवार की दोपहर करीब साढ़े ग्यारह बजे वो रेलवे स्टेशन के बाहर सवारियों का इंतजार कर रहे थे। इसी दौरान दो व्यक्ति उनके पास आए। उन्होंने चालक को पीर बाबा कॉलोनी चलने को कहा। रकम सिंह ने दोनों को अपने ई-रिक्शा में बिठा लिया।
बेहोश कर झाड़ियों में फेंका
पीर बाबा कॉलोनी से कुछ दूर पहले गंगनहर पटरी के पास मौका देख कर आरोपियों ने ई-रिक्शा चालक को पीछे से नशीला पदार्थ सुंघा दिया, जिससे वो बेहोश हो गया। चालक के बेहोश होने पर आरोपियों ने उसे पीर बाबा कॉलोनी से कुछ आगे गंगनहर पटरी के पास बनी झाड़ियों में फेंक दिया। चालक को झाड़ियों में फेंककर बदमाश ई-रिक्शा और चालक की जेब से 12 सौ रुपये की नकदी लूटकर फरार हो गये।
होश आने पर दर्ज कराई शिकायत
रातभर चालक बेहोशी की हालत में वहीं पड़ रहा। देर रात तक घर नहीं पहुंचने पर परिजन भी उसकी तलाश करते रहे लेकिन उसका पता नहीं चला। शुक्रवार सुबह चालक को होश आया तो वह कोतवाली सिविल लाइंस पहुंचा और पुलिस को पूरे मामले से अवगत कराया। पीड़ित चालक की तहरीर पर पुलिस कॉलोनी के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है।