रायबरेली पहुंच कर राहुल गांधी चले मां सोनिया गांधी की राह, निभाई सालों पुरानी परंपरा
कांग्रेस नेता सांसद राहुल गांधी मंगलवार को रायबरेली पहुंचे. यहां वह कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे. इस दौरान उनका एक वीडियो सामने आया है.
Rahul Gandhi In Raebareli: भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और रायबरेली से सांसद राहुल गांधी मंगलवार को अपने संसदीय क्षेत्र पहुंचे. राहुल ने मंगलवार को हनुमान जी के दर्शन किए. कांग्रेस नेता ने बछरावां के चुरुवा हनुमान मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना की. कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष और रायबरेली से सांसद रहीं सोनिया गांधी भी इस मंदिर में आती थीं. लोकसभा चुनाव के दौरान वोटिंग वाले दिन राहुल ने पिपलेश्वर हनुमान जी के मंदिर में दर्शन किए थे.
कांग्रेस जिलाध्यक्ष पंकज तिवारी ने बताया कि राहुल गांधी सुबह 10 बजे भुएमऊ गेस्ट हाउस पहुंचेंगे जहां वह कार्यकर्ताओ से मुलाकात करेंगे. हाल से संपन्न हुए लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी ने रायबरेली से तीन लाख 90 हजार मतों के अंतर से जीत दर्ज की थी. चुनाव जीतने के बाद उन्होंने पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी के साथ कार्यकर्ता सम्मेलन किया था. अब मंगलवार को उनके आने का कार्यक्रम तय हुआ है.
क्षेत्र का दौरा भी कर सकते हैं राहुल
प्रदेश प्रवक्ता अंशू अवस्थी ने बताया कि राहुल गांधी अपने दौरे के दौरान कुछ लोगों से मुलाकात करेंगे. क्षेत्र के विकास के बारे में जानेंगे. साथ ही क्षेत्र का दौरा भी कर सकते हैं. उनके दौरे को लेकर पूरी तैयारी की गई है.
सांसद राहुल गांधी के एक दिवसीय दौरे की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. लोकसभा चुनाव जीतने के बाद राहुल का अपने संसदीय क्षेत्र का दूसरा दौरा होगा. राहुल के आगमन को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ जिले के लोगों में उत्साह है.
लोकसभा चुनाव जीतने के बाद राहुल गांधी अपने संसदीय क्षेत्र के एक दिवसीय दौरे पर आए थे. अब दूसरी बार राहुल मंगलवार को यहां पहुंच रहे हैं. वह कार्यकर्ताओं की बात को सुनने के साथ जिले के विकास कार्यों पर चर्चा करेंगे, ताकि सांसद चुने जाने के बाद जिले के विकास कार्यों को प्राथमिकता के तौर पर कराया जाए. आम जनता से भी गेस्ट हाउस में मुलाकात करेंगे. साथ ही राहुल क्षेत्र का भ्रमण भी कर सकते हैं.