तो इस वजह से काशी में भगवान शिव को पहनाया गया मास्क, नोटिस चस्पा- न करें स्पर्श
कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए एक तरफ लोगों से एहतियातन उपाय करने की सलाह दी जा रही है तो वहीं वाराणसी के एक मंदिर में पुजारी ने भगवान शिव को मास्क पहना दिया है। लोगों से अपील की गई है कि वो भगवान को स्पर्श न करें।
वाराणसी, नितीश कुमार पाण्डेय। कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए आम लोगों के साथ-साथ भगवान को भी एहतियात के तौर पर मास्क पहनाया गया है। संक्रामक रोग होने के चलते भोले की नगरी काशी के पहलादेश्वर महादेव मंदिर में शिवलिंग को मास्क पहनाकर भगवान के स्पर्श दर्शन न करने की अपील की गई है।
पहलादेश्वर महादेव मंदिर के महंत का कहना है कि जिस तरह से गर्मी लगने पर भगवन के लिए AC लगाया जाता है, ठंड में कंबल दिया जाता है, उसी तरह मास्क पहनाकर भगवान शिव को कोरोना वायरस से बचाया जा रहा है।
दुनियाभर में कोहराम मचा चुके कोरानो वायरस ने भारत में भी पैर पसार दिए हैं। अब तक देशभर में 40 से अधिक लोगों में वायरस की पुष्टि हुई है। जिसमें 16 इटली के रहने वाले हैं जो हाल ही में भारत घूमने आए थे। भारत में सबसे ज्यादा मामले केरल और उत्तर प्रदेश से सामने आए हैं। वायरस के चलते दुनियाभर में हुई मौतों को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्रालय पूरी तरह से अलर्ट है।