भगवान शिव के किरदार ने मेरे जीवन में कई परिवर्तन लाए : तरुण खन्ना
अभिनेता तरुण खन्ना ने कई बार भगवान शिव का किरदार पर्दे पर निभाया है और वह इस किरदार से ऊबे नहीं हैं।
![भगवान शिव के किरदार ने मेरे जीवन में कई परिवर्तन लाए : तरुण खन्ना Lord Shiva's character brought many changes in my life: Tarun Khanna भगवान शिव के किरदार ने मेरे जीवन में कई परिवर्तन लाए : तरुण खन्ना](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/9/2020/04/18203745/Untitled-1-270x202.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
अभिनेता तरुण खन्ना ने कई बार भगवान शिव का किरदार पर्दे पर निभाया है और वह इस किरदार से ऊबे नहीं हैं। उनका कहना है कि टीवी स्क्रीन पर भगवान शिव के किरदार ने उन्हें वास्तविक जीवन में अधिक संवेदनशील और दयालु बना दिया है।
तरुण ने कहा, "मेरा मानना है कि इस तरह के किरदार आपके जीवन को प्रभावित करता है। और मेरे ऑनस्क्रीन शिव का किरदार वास्तव में मेरे जीवन में बदलाव लेकर आया है। मैं अधिक संवेदनशील और दयालु बन गया हूं। जीवन के प्रति मेरा नजरिया और भी सकारात्मक हो गया है।" 'नम:', 'राधाकृष्ण' और 'संतोषी मां' जैसे शो में उन्होंने देवताओं की भूमिका निभाई है। अपने नए शो के बारे में उन्होंने कहा, "दंगल टीवी पर प्रसारित होने वाले शो 'देवी-आदि पराशक्ति' को हां कहने का मेरा प्रमुख कारण एक बार फिर से भगवान शिव के किरदार को निभाने का मौका पाना ही था।" उन्होंने आगे कहा, "इससे पहले मैंने कई बार भगवान शिव के किरदार को निभाया है, लेकिन उन कहानियों को अन्य पौराणिक चरित्रों पर केंद्रित किया गया था। हालांकि 'देवी ..' में, मुझे आखिरकार देवी के केंद्रीय चरित्र के विपरीत होने का मौका मिला, जिसे मेरी सह-कलाकार रति पांडेय निभा रही हैं।"
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)