एक्टर रणवीर सिंह ने की फिल्म '83' को लेकर ऑफिशियल स्टटेटमेंट जारी कर दी है। अब कपिल देव व 1983 में भारत द्वारा जीते गए वर्ल्ड कप पर बनी फिल्म '83' अप्रैल 10 को रिलीज नहीं होगी। रणवीर सिंह ने ऑफिशियल बयान इंस्टाग्राम पर साझा कर बताया कि कोरोना वायरस के चलते उनकी फिल्म '83' को अभी होल्ड पर रखा जा रहा है।
बॉलीवुड के कई सितारे इन दिनों कोरोना वायरस (Corona Virus) से बचने की लोगों से लगातार अपील कर रहे हैं। लेकिन अब लगता है कि बॉलीवुड का खुद का बिजनेस अब इस वायरस का शिकार होता जा रहा है। पहले अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की बिग बजट फिल्म 'सूर्यवंशी' (Sooryavanshi) की रिलीज टली और अब रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की आने वाली फिल्म '83' (83 the Movie) ने भी फिलहाल अपनी रिलीज टाल दी है।
कुछ देर पहले ही रणवीर सिंह ने इसके बारे में सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, ' '83' सिर्फ हमारी नहीं बल्कि पूरे देश की फिल्म है, लेकिन राष्ट्र की सेहत और सुरक्षा हमारे लिए सबसे ऊपर आती है। सुरक्षित रहें, अपना ध्यान रखें। हम जल्द ही वापस आएंगे।' अपने इस पोस्ट के साथ रणवीर ने एक बयान जारी किया है, जिसमें लिखा है, ' कोरोना वायरस के बढ़ते हुए खतरे को देखते हुए हुए और सुरक्षा की दृष्टि से हमाने अपनी फिल्म 83 की रिलीज अभी के लिए रोक दी है। जैसे ही हालात सामान्य होंगे हम आगे की कार्रवाई करेंग। हम अपने फैंस से अपील करते हैं कि वह इस दौर में अपनी और अपनों की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखें।'
इसी बीच रणवीर सिंह और उनकी पत्नी दीपिका पादुकोण घर पर ही हैं और पूरी तरह लोगों से मिलना अवॉयड कर रहे हैं। कोरोना वायरस के प्रभाव में आंकड़ों की मानें तो बॉलीवुड को 800 से ज्यादा करोड़ का नुकसान हो चुका है। इस वायरस के चलते निर्देशक रोहित शेट्टी और अक्षय कुमार की फिल्म 'सूर्यवंशी' और यश राज बैनर में बनी 'संदीप और पिंकी फरार' की रिलीज भी टाली जा चुकी है।