UP News: उत्तर प्रदेश में धार्मिक स्थलों पर लगे लाउडस्पीकर को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ के सख्त निर्देशों का असर दिखने लगा है. राज्य में कई धार्मिक स्थलों से या तो लाउडस्पीकर हटा दिए गए हैं या फिर उनकी आवाज कम कर दी गई है. संगम नगरी प्रयागराज में भी अब सीएम योगी के निर्देशों का पालन शुरू हो गया है. यहां पर प्रयागराज की जामा मस्जिद ने अनूठी पहल की है. इसके तहत मस्जिद पर लगे 6 लाउडस्पीकरों में से 4 लाउडस्पीकर को हटा दिया गया है और जो दो लाउडस्पीकर बचे हैं उनकी आवाज को भी तय नियमों के हिसाब से कम कर दिया गया है.
जामा मस्जिद से हटाए गए लाउडस्पीकर
यूपी में धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर का शोर कम करने को लेकर कुछ दिन पहले सीएम योगी ने आदेश जारी किए थे. इसी के तहत प्रयागराज की जामा मस्जिद ने लाउडस्पीकर हटाने का फैसला लिया. सीएम योगी के आदेश के बाद मस्जिद पर लगे 6 में से चार लाउडस्पीकर को हटा दिया गया जबकि 2 लाउडस्पीकर की आवाज को सीमित कर दिया गया, ताकि इससे किसी और को कोई परेशानी न हो. इसके साथ ही बचे हुए दोनों लाउडस्पीकर की दिशा को भी बदल दिया गया है. अब जामा मस्जिद में लगे स्पीकरों की आवाज इतनी कम कर दी गई है कि अजान की आवाज दूर तक नहीं जाती.
लाउडस्पीकर की आवाज को भी किया गया कम
मस्जिद कमेटी ने फज्र यानी सुबह की नमाज के वक्त आवाज को और भी कम रखने का फैसला किया है. मस्जिद कमेटी से जुड़े हुए लोगों का कहना है कि सीएम योगी के निर्देशों के तहत सरकारी अमले की कार्रवाई का इंतजार किए बिना ही उन्होंने खुद ही लाउडस्पीकर और आवाज दोनों ही कम कर दिए हैं. कमेटी से जुड़े लोगों के मुताबिक लोगों को कोई दिक्कत ना हो, इस वजह से यह फैसला लिया गया है. आगे भी जो दिशा निर्देश जारी किए जाएंगे, उनका पूरी तरह से पालन किया जाएगा.
ये भी पढ़ें