Gautam Buddh Nagar News: उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर (Gautam Buddh Nagar) में पुलिस ने डीजे संचालकों पर बड़ा एक्शन लिया है. पुलिस ने तेज आवाज में गाना बजाने पर 18 डीजे जब्त कर लिए हैं. प्रशासन ने तीन दिन पहले जिले के 602 मंदिर, 265 मस्जिद, बारात घर, और 175 डीजे संचालकों को नोटिस भेज कर हाई कोर्ट के आदेश का उल्लंघन नहीं करने की बात कही थी और यह भी कहा गया था कि अगर कोई ध्वनि से जुड़े हाई कोर्ट के आदेश का प्लान नहीं करेगा तो उसके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा. यह एक्शन इसी के तहत लिया गया.
18 डीजे किए गए जब्त
इससके बाद जिले में डीजे संचालकों पर एक्शन लिया गया और 18 डीजे जब्त कर लिए गए, क्योंकि ये लोग तेज आवाज में गाने बजा कर हाई कोर्ट के निर्देशों का उल्लघंन कर रहे थे. पुलिस ने जिले के अलग-अलग इलाकों में कार्रवाई की गई, जिसमें सेक्टर 39 थाने की पुलिस ने 5 डीजे, दादरी पुलिस ने 5 जब्त किये हैं, इसके अलावा दनकौर, ईकोटेक, और जेवर पुलिस ने भी कार्रवाई की है.
दादरी थाने के एसएचओ प्रदीप त्रिपाठी ने एबीपी न्यूज को बताया कि जितने भी डीजे जब्त किए गए हैं वो शासन के आदेशों का पालन नहीं कर रहे थे, जिसके बाद उनके खिलाफ कार्रवाई की गई है. पुलिस ने डेसीबल मीटर की मदद से तेज आवाज में डीजे बजाने वालों पर ध्वनि प्रदूषण फैलने के मामले के जांच करके उनके खिलाफ मामला दर्ज किया है.
डेसीबल मीटर से होगी जांच
बता दें कि जिले में अब मंदिर, मस्जिदों, धार्मिक स्थल, मैरिज होम और डीजे की ध्वनि की जांच डेसीबल मीटर के जरिए की जाएगी, और अगर कोई भी मानकों का उल्लंघन करता हुआ पाया जाता है तो इसके खिलाफ कार्रवाई होगी. इस डेसीबल मीटर की मदद से पुलिस शोर को माप सकेगी और आसानी से पता लगा सकेगी कि कहां पर ध्वनि प्रदूषण फैलाया जा रहा है.
जिले में ध्वनि प्रदूषण की रोकने के लिए पुलिस ने पहले ही धार्मिक गुरुओं और मैरिज होम को नोटिस भेज चुकी है, वहीं जिले में पुलिस ध्वनि से संबंधित एक सर्वे भी करवा रही है, जिससे पता लगाया जा सके की ध्वनि प्रदूषण कहां ज्यादा हो रहा है.
इसे भी पढ़ें:
UP Jail News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जेलों में भीड़ कम करने के लिए बनाया प्लान, दिए ये निर्देश
UP News: महंत नरेंद्र गिरि के करीबी रहे आदित्य मिश्रा की सड़क हादसे में मौत, परिवार ने जताई ये आशंका