UP News: अलीगढ़ में लाउडस्पीकर के खिलाफ कार्रवाई का फरमान, BJP नेता ने 'अजान' पर दिया भड़काऊ बयान
Aligarh News: बीजेपी नेता शकुंतला भारती ने कहा कि अजान पर भड़काऊ बयान दिया है. उन्होंने कहा कि अजान से छात्र डिस्टर्ब हो जाते हैं. मुरादाबाद, अलीगढ़, बरेली, चंदौसी, मेरठ, सरधना में अति हो गई है.
UP News: अलीगढ़ डीएम इंद्र विक्रम सिंह ने धार्मिक स्थलों पर तेज ध्वनि में बजनेवाले लाउडस्पीकर के खिलाफ कार्रवाई करने का आदेश जारी कर दिया है. आदेश से गठित टीम विभिन्न इलाकों में धार्मिक स्थलों पर बजने वाले लाउडस्पीकर को चिह्नित करने का काम करेगी. टीम तेज आवाज में बजने पर लाउडस्पीकर को उतार लेगी. स्लो साउंड में बजनेवाले स्पीकर को छोड़ दिया जाएगा. इंद्र विक्रम सिंह ने कहा कि धार्मिक स्थलों में लाउडस्पीकर का फिर नए सिरे से सर्वे कराया जा रहा है. पूर्व में लाउडस्पीकर को नियंत्रित करने का काम किया जा चुका है.
धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर का सर्वे आदेश
आवश्यकता के मुताबिक लाउडस्पीकर की अनुमति दी गई थी. मंशा थी कि लाउडस्पीकर से निकलनेवाली ध्वनि धार्मिक स्थल में बैठे लोगों तक सुनाई दे. आम लोगों के जीवन में आवाज से खलल नहीं पड़े. अब एक बार फिर लाउडस्पीकर का सर्वे कराया जा रहा है. उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के आदेश का हवाला देते हुए कहा कि ध्वनि नियंत्रित मात्रा में होनी चाहिए. धार्मिक स्थल, अस्पताल, आबादी और औद्योगिक क्षेत्र के लिए डेसीमल बिल्कुल साफ और अलग है. प्रशासन सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन का पालन कर रहा है. इस बीच बीजेपी नेता और पूर्व महापौर शकुंतला भारती ने भड़काऊ बयान दिया है.
बीजेपी नेता ने अजान पर दिया भड़काऊ बयान
उन्होंने लाउडस्पीकर पर चेतावनी दी. कहा कि अल्लाह ताला क्या बिना माइक के नहीं सुनता. उन्होंने जल्द से जल्द लाउडस्पीकरों पर प्रतिबंध लगाने की मांग की. वरना शहर की फिजा खराब होने में देर नहीं लगेगी. बीजेपी नेता शकुंतला भारती ने मुरादाबाद, अलीगढ़, बरेली, चंदौसी, मेरठ, सरधना में अति होने का हवाला दिया. उन्होंने कहा कि सुबह, दोपहर, शाम को होनेवाली अजान से पढ़ाई कर रहे छात्र डिस्टर्ब हो जाते हैं. अजान के दौरान बिना माइक हिंदू शंख नहीं बजा सकता और न ही आरती उतार सकता है. शकंतुला भारती ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लाउडस्पीकर पर बैन लगाने की मांग की. उन्होंने प्रशासन को मस्जिदों पर लगे लाउडस्पीकर को उतरवाने की सलाह दी.