Love Jihad: प्रेमजाल में फंसाकर युवक ने किशोरी को देह व्यापार में धकेला, हुआ चौंकाने वाला खुलासा
Aligarh Love Jihad: यूपी के अलीगढ़ (Aligarh) में लव जिहाद (Love Jihad) का मामला सामने आया है. किशोरी को दूसरे समुदाय के युवक ने पहले प्रेमजाल (Love Trap) में फंसाया और फिर उससे देह व्यापार कराने लगा.
![Love Jihad: प्रेमजाल में फंसाकर युवक ने किशोरी को देह व्यापार में धकेला, हुआ चौंकाने वाला खुलासा love jihad case in aligarh uttar pradesh ann Love Jihad: प्रेमजाल में फंसाकर युवक ने किशोरी को देह व्यापार में धकेला, हुआ चौंकाने वाला खुलासा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/25/f37dc82d6c09705ae9c3e82bcbb8251d_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Aligarh Love Jihad Case: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के अलीगढ़ (Aligarh) में एक बार फिर लव जिहाद (Love Jihad) का मामला सामने आया है. यहां देहली गेट थाना क्षेत्र में रहने वाली एक किशोरी को दूसरे समुदाय के युवक ने पहले प्रेमजाल (Love Trap) में फंसाया और फिर अपने परिजनों की सहायता से उससे देह व्यापार कराने लगा. दूसरे समुदाय के युवक ने किशोरी को अपना नाम दीपक बताया था. इस बीच किशोरी किसी तरह युवक के चंगुल से निकल भागी, जिसके बाद पूरा मामला सामने आया.
सिगरेट से जलाया जाता था
किशोरी के बारे में जब हिंदू वादियों को पता चला तो उन्होंने किसी तरह किशोरी को पुलिस के पास पहुंचाया. किशोरी ने आरोप लगाया है कि देह व्यापार ना करने पर उस को सिगरेट से जलाया जाता था. किशोरी ने बताया कि गैर समुदाय के युवक ने प्रेम जाल में फंसाकर उसे भुजपुरा के एक मकान में रखा और वहां उससे देह व्यापार कराया गया.
नशा देकर कराया जाता था देह व्यापार
देहली गेट क्षेत्र में दसवीं में पढ़ने वाली घुड़ियाबाग इलाके की किशोरी का दो साल से एक गैर समुदाय के युवक शाहरुख से प्रेम संबंध चल रहा था. आरोप है कि युवक ने खुद का हिंदू नाम दीपक बताकर किशोरी से दोस्ती की थी. दो माहीने पहले युवक किशोरी को घुमाने के बहाने ले गया और भुजपुरा के एक मकान में छोड़ दिया. जहां उसे नशा देकर देह व्यापार कराया जाने लगा.
भागने में कामयाब रही किशोरी
आरोप है कि विरोध करने पर किशोरी के पैर भी जलाए गए और उत्पीड़न किया गया. कल देर शाम किसी तरह किशोरी युवक के चंगुल से मुक्त होकर आई तो उसे मानिक चौक में परिचित युवकों ने पकड़ लिया और कोतवाली भेज दिया. सूचना मिलने के बाद पूर्व मेयर शकुंतला भारती भी कोतवाली पहुंच गई. मामले को लेकर सीओ राघवेंद्र सिंह ने बताया कि किशोरी के बयान के आधार और मां की लिखित तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें:
40 Train Cancelled: मुरादाबाद मंडल से गुजरने वाली 40 ट्रेने रद्द, जानें- क्या है मामला
उत्तराखंड के ब्रांड एंबेसडर बने 'इंडियन आइडल 12' के विनर पवनदीप राजन, सीएम धामी ने किया ऐलान
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)