हरदोई, एबीपी गंगा। उत्तर प्रदेश के जनपद हरदोई में भी लव जिहाद का एक मामला सामने आया है. यहां एक युवक ने पत्रकार के नाम से फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर एक दूसरे समुदाय की युवती को अपने प्रेमजाल में फंसाकर दो साल तक दुष्कर्म किया. जब युवक लड़की को ब्लैकमेल करने लगा तब युवती ने परिजनों को सब कुछ बताकर युवक के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी. पुलिस ने जब असली व्यक्ति से सम्पर्क किया तो पता चला कि युवती से दुष्कर्म करने वाला यह युवक उस समुदाय का ही नहीं है. जब लड़की से अपने साथ युवक के दुष्कर्म करने वाले की फ़ोटो पुलिस को दी तब पता चला कि यह युवक तो दूसरे समुदाय है. फिलहाल युवक पुलिस हिरासत में है.


दरअसल, हरदोई शहर के रेलवेगंज की एक युवती शाहजहांपुर में एक प्राइवेट कंपनी में काम करती है. युवती के मुताबिक उसके संपर्क में एक युवक आया. जिसने खुद को पत्रकार अंकित बाजपेई बताया. युवती के मुताबिक फेसबुक पर युवक ने अंकित बाजपेई के नाम से फर्जी फेसबुक आईडी भी बना रखी थी. युवक उसी फेसबुक आईडी के माध्यम से युवती से चैट करने लगा. धीरे धीरे यह दोस्ती और गाढ़ी हो गई.


चाय में नशा देकर दुष्कर्म
युवती के मुताबिक युवक ने एक दिन उसे अपने घर पर बुलाया और उसे चाय में नशीली दबा मिलाकर उसकी अश्लील फ़ोटो खींच ली और दुष्कर्म भी किया. पीड़िता का आरोप है कि युवक ने फ़ोटो के माध्यम से उसे ब्लैकमेल करने लगा. युवक ने उससे दो साल तक दुष्कर्म किया. साथ ही पुलिस में शिकायत करने पर परिवार को खत्म कर देने की धमकी भी दी.


जांच में हुआ खुलासा
आखिरकार पीड़िता ने परिजनों को सारी बात बताकर 9 सितम्बर को शहर कोतवाली में पत्रकार अंकित बाजपेई के नाम से शिकायत कर दी. पुलिस ने जब अंकित बाजपेई को तलाश किया तब यह खुलासा हुआ कि युवती से दुष्कर्म करने वाला युवक अंकित बाजपेई की जगह कमर अली है. जो कि रामनगर कस्बा पाली का निवासी है.


केस दर्ज कर जांच शुरू 
पत्रकार अंकित बाजपेई ने अपने नाम से फर्जी फेसबुक आईडी बनाने वाले कमर अली के खिलाफ पाली पुलिस को तहरीर दी. जिसके बाद पुलिस ने कमर को गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया. कुछ समय बाद पीड़िता युवती अपने परिजनों के साथ पाली थाने का गई. जिसके बाद युवती की तहरीर के आधार पर पुलिस ने कमर को फिर से हिरासत में ले लिया. थानाध्यक्ष विनोद कुमार गोस्वामी ने बताया कि युवती की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी गई है. युवती को डॉक्टरी परीक्षण के लिए भेजा जायेगा.


ये भी पढ़ेंः


प्रियंका गांधी ने सरकारी नौकरियों को लेकर योगी सरकार पर साधा निशाना, कहा- सड़कों पर उतर चुका है युवा


लखनऊः 21 सितंबर को प्रदेशभर में प्रदर्शन करेगी समाजवादी पार्टी, राज्यपाल के नाम देगी ज्ञापन