UP Crime News: कुशीनगर के अहिरौली थाना क्षेत्र में कथित लव जिहाद का मामला सामने आया है. युवक आर्यन प्रसाद बनकर दलित युवती को प्रेम जाल में फंसाता है. प्रेम प्रसंग के दौरान उसने खुद को उत्तर प्रदेश पुलिस का इंस्पेक्टर बताया. लड़की के परिजनों को प्रेम प्रसंग की जानकारी हो गई. लड़के ने खुद को गोरखपुर का निवासी बताया और वर्तमान में बस्ती में पोस्टिंग की बात कही. लड़की के पिता ने परिजनों से मिलने की बात कही. लड़के ने पिता बनाकर दूसरे व्यक्ति को भेज दिया. कथित पिता ने लड़की को पसंद कर लिया. लड़की के पिता लड़के का घर देखने गोरखपुर पहुंचते हैं. दोनों तरफ से शादी पर समहति बन जाती है. हिन्दू रीति रिवाज के अनुसार शादी की तारीख भी तय हो गई. दोनों पक्षों से कार्ड भी छपवा लिए.


पहचान छिपाकर प्रेम जाल में फंसाया


लड़की पक्ष ने बौधिष्ठ रीति रिवाज से कार्ड छपवाया. लड़के पक्ष ने गोरखपुर का पता बता कार्ड बनवाया. शादी से पहले लड़के ने बताया कि दहेज न मिलने के मां की मौत सदमे से हो गयी. इसलिए शादी करने नहीं आ पाऊंगा. लड़की के परिजनों ने फोन पर गुहार लगाई. युवक सजी हुई स्विफ्ट गाड़ी को ड्राइव करता हुआ शादी कराने पहुंचा. गाड़ी पर भी उत्तर प्रदेश पुलिस का लोगो लगा हुआ था. लड़की के घर दोनों का जयमाल हुआ. मंडप में शादी की रस्म शुरू हुई. लड़के की तरफ से लाये गये गहने को देख लड़की वालों ने हंगामा कर दिया.


शादी के दौरान सिर से निकला विग 


घर की औरतों को नकली गहनी होने का शक था. सख्ती से पूछताछ होने पर लड़के के सिर का विग निकल गया. दूल्हे को गंजा देखकर दुल्हन भी हैरान रह गयी. घरवालों ने एक बार फिर सख्ती से पूछताछ की. पूछताछ में कप्तानगंज थाना क्षेत्र स्थित नगर पंचायत माथौली निवासी तबरेज आलम के रूप में लड़के की पहचान हुई. फर्जी नाम और धर्म बता कर शादी करने का मामला जंगल में आग की तरह फैली. सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने पहचान छिपाकर शादी करने पहुंचे युवक को थाने ले आई. दुल्हन के मुताबिक एक साल पहले रास्ते में लड़के से मुलाकात हुई थी. उसने खुद को आर्यन प्रसाद नाम बताकर नंबर दिया. नंबर देने के साथ पुलिस विभाग का इंसपेक्टर भी बताया. उसने दहेज रहित शादी करने का दबाव बनाया.


जालसाज दूल्हे का हुआ भंडाफोड़


घरवालों को प्रेम प्रसंग की जानकारी होने पर मान गए. शादी के दिन दहेज की बात करने लगा. गुहार लगाने पर अकेले शादी करने आया. उसके सर पर विग लगा था. लड़के के मुस्लिम होने की जानकारी नहीं थी. पिता ने शादी के लिए कर्ज लिया था. शादी की तैयारी में लाखों रुपये बर्बाद हो गए. बेटी की मां ने बताया कि सबसे छोटी बेटी की शादी पर रिश्तेदारों को बुलाये थे. मालूम नहीं था कि ऐसा हो जाएगा. बेटी की शादी के अरमान धरे रह गए. जालसाज पर सख्त कार्रवाई करने की मां ने मांग की है. लड़की के पिता ने बताया कि बेटी के प्रेम प्रसंग का मामला सामने आया. मैंने पहले बेटी को डांटा. लड़का बिरादरी का होने पर शादी की सहमति दे दी. घर की अंतिम शादी थी.


इसलिए 10 कठ्ठे जमीन से 3 कट्ठा की पांच लाख में बिक्री कर दी. बेटी की शादी में दहेज का सामान खरीदा. घर पर 200 लोगों का खाना बनवाया. धूमधाम से शादी के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी. लड़के की असलियत सामने आने पर परिजनों के हाथ पांव फूल गए. लड़का मुस्लिम था और उसकी बताई सारी बात झूठी निकली. पुलिस को दी शिकायत में धर्म की पहचान छिपाकर विश्वाघात करने की बात कही है. पुलिस और प्रशासन से जालसाज के खिलाफ कार्रवाई करने की भी मांग की गई है.


बीजेपी नेता की सीएम योगी से मांग


बीजेपी नेता संजय सिंह मुन्ना को मामले की जानकारी होने पर पीड़ित परिवार के पास पहुंचे. परिजनों से बात करने के बाद उन्होंने पत्रकारों को बताया कि सीएम योगी आदित्यनाथ से सख्त एक्शन लेने की मांग की गई है. लव जिहाद मानसिकता वाले लोगों के घरों को बुलडोजर से ध्वस्त करने की अपील की है. एडिशनल एसपी अभिनव त्यागी ने बताया कि अहिरौली थाना क्षेत्र के एक गाव में पुलिस को सूचना मिली कि एक व्यक्ति धर्म छिपाकर शादी करने पहुंचा था. लड़की के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. 


राजा भैया का मिला साथ तो राज्यसभा चुनाव में बढी BJP की उम्मीदें, सपा को लगा झटका, जानें- किसने क्या कहा?