Love Jihad Case in Moradabad: मुरादाबाद में भारतीय किसान यूनियन की महिला सदस्यों ने जाल बिछाकर मुस्लिम युवक को पुलिस के हवाले कर दिया. मुस्लिम युवक पर हिंदू युवती को धोखा देने का आरोप था. पीड़िता मुरादाबाद स्टेशन पर बदहवास हालत में महिला किसान नेता को मिली थी. आपबीती सुनकर पीड़िता की मदद करने और आरोपी को सजा दिलवाने की ठानी. ठाकुरद्वारा कोतवाली इलाके के ललुवारा निवासी खुर्शीद दिल्ली की फैक्ट्री में पिछले 7 साल से काम कर रहा था. फैक्ट्री में काम करने के दौरान उसकी दोस्ती दिल्ली निवासी हिन्दू युवती से हो गई.


शादी का झांसा देकर बनाए संबंध


दोनों कई साल से एक साथ फैक्ट्री में काम कर रहे थे. खुर्शीद शादी का वादा कर युवती के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रहने लगा. लिव इन रिलेशन से युवती एक बच्चे की मां बन गई. बच्चा होने के बाद खुर्शीद ने युवती से परिजनों को मनाकर शादी करने की बात कही. खुर्शीद की मंशा शादी करने की नहीं थी. हर बार बहाने बनाकर शादी से मुकर जाता. खुर्शीद दिल्ली छोड़कर मुरादाबाद रहने चला आया. युवती भी खुर्शीद को तलाश करती हुई ठाकुरद्वारा कोतवाली इलाके के ललुवारा गांव पहुंच गई.


लिव इन रिलेशन से बच्चे का जन्म


जानकारी मिली कि खुर्शीद की ममेरी बहन से शादी हो गई है. दूसरी लड़की से शादी की बात सुनकर हिंदू युवती के पांव तले जमीन खिसक गई. स्टेशन पर गोद में बच्चे को लिए बैठी युवती को रोता देख किसान यूनियन की महिला नेताओं ने पूछताछ की. युवती ने बताया कि खुर्शीद नामक व्यक्ति ने शादी के नाम पर धोखा दिया है. किसान यूनियन की महिला नेताओं ने खुर्शीद को पकड़ने के लिए जाल बिछाया. उन्होंने खुर्शीद को युवती से मिलने के बहाने बुलाया. मौके पर आने के बाद खुर्शीद को महिला किसान नेताओं ने पकड़कर सिविल लाइंस पुलिस के हवाले कर दिया.


धोखा देकर दूसरी लड़की से शादी


पीड़िता का कहना है कि खुर्शीद ने शादी का वादा कर लिव इन रिलेशन में रखा और बच्चा पैदा होने के बाद दिल्ली छोड़ दिया. मुरादाबाद आने के बाद उसने ममेरी बहन से शादी कर ली. पीड़िता की तहरीर पर मामला दर्ज कर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. एसपी ग्रामीण संदीप सिंह मीणा ने बताया कि युवक और युवती दोनों अलग-अलग धर्म के हैं. दोनों पिछले 4 साल से लिव इन रिलेशन में रह रहे थे. लिव इन रिलेशन से एक बच्चा भी पैदा हुआ. युवक शादी करने से इनकार कर रहा था. पीड़ित युवती की शिकायत पर आरोपी को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की है. 


Teachers' Day 2023: नाराज B.Ed धारकों ने प्रयागराज में लगाई महापंचायत, सरकार से की दखल देने की मांग