Love Jihad: केंद्रीय मंत्री नरेंद्र तोमर का लव जिहाद पर बयान, कहा- 'लोगों को बरगलाया जा रहा, होगी सख्त कार्रवाई'
Love Jihad: केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि 2014 से पहले भारत की जो साख होनी चाहिए थी, वैसे नहीं थी लेकिन पीएम मोदी के आने के बाद भारत को पूरी दुनिया में पहचाना जाने लगा.
UP News: मोदी सरकार (Modi Government) ने अपने 9 साल पूरे होने पर विकास यात्रा नाम से एक कार्यक्रम का शुभारंभ किया है. इसमें केंद्रीय मंत्री लोगों को जागरूक कर रहे हैं कि सरकार ने 9 सालों में देश में कितना विकास किया है. जगह-जगह केंद्रीय मंत्री इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हैं. इसी सिलसिले में रविवार को केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर (Narendra Singh Tomar) उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती पहुंचे. जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राप्ती सरयू नहर परियोजना का शुभारंभ किया था, वहीं से नरेंद्र तोमर ने अपनी विकास यात्रा का शुभारंभ किया. साथ ही राप्ती बैराज का निरीक्षण किया और विकास यात्रा का अवलोकन किया.
इसके बाद नरेंद्र तोमर ने जिला मुख्यालय के अलक्षेन्द्र इंटर कॉलेज के कार्यक्रम में शिरकत की, यहां पर उन्होंने लाभार्थियों को सर्टिफिकेट भी वितरित किए. इसके बाद बलरामपुर के देवीपाटन की पाटन मंदिर में दर्शन के लिए श्रावस्ती से कूच कर गए. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की सबसे बड़ी परियोजना जो श्रावस्ती से शुरू होकर 6 हजार किलोमीटर होते हुए 6000 से अधिक गांव में होती हुई गुजरती है, देश में सबसे बड़ा विकास हुआ है. 2014 से पहले भारत की जो साख होनी चाहिए थी, वैसे नहीं थी लेकिन पीएम मोदी के आने के बाद भारत को पूरी दुनिया में पहचाना जाने लगा.
पहलवानों के सवाल पर क्या बोले नरेंद्र तोमर?
इस दौरान लव जिहाद के मामले पर केंद्रीय मंत्री नरेंद्र तोमर ने कहा कि यहां पर लोगों को बरगलाया जा रहा है और यह अपराध की श्रेणी में आता है. इस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. वहीं पहलवानों को लेकर पूछे गए सवालों से केंद्रीय मंत्री बचते हुए नजर आए. नरेंद्र तोमर ने कहा कि यह सुप्रीम कोर्ट में मामला चल रहा है जो उसका आदेश होगा पालन किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- Gangster Sanjeev Jeeva: संजीव जीवा की हत्या के मामले को आरोपी ने और उलझाया, पुलिस के दी गईं ज्यादातर जानकारियां गलत