Ravi Kishan Love Story: पत्नी प्रीति को देवी मानकर पैर छूते हैं रवि किशन, 11वीं में हुआ थी मोहब्बत, जानिए पूरी लव स्टोरी
भोजपुरी स्टार रवि किशन की लव स्टोरी बहुत ही दिलचस्प है. रवि किशन को पत्नी प्रीति क्लास ग्यारहवीं में ही भा गई थी और तभी उन्होंने सोच लिया था कि इन्हीं से शादी करेंगे.
![Ravi Kishan Love Story: पत्नी प्रीति को देवी मानकर पैर छूते हैं रवि किशन, 11वीं में हुआ थी मोहब्बत, जानिए पूरी लव स्टोरी Love story of ravi kishan with wife preeti kishan started when he was in class 11th in school Ravi Kishan Love Story: पत्नी प्रीति को देवी मानकर पैर छूते हैं रवि किशन, 11वीं में हुआ थी मोहब्बत, जानिए पूरी लव स्टोरी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/25/bb34a36732a088c77749e4bd6c1f747a_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
भोजपुरी फिल्मों के सुपर स्टार और सांसद रवि किशन जितना अपनी एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं उतना ही पत्नी को बहुत अधिक प्यार करने वाले पति के रूप में भी. यही नहीं रवि किशन का रवैया महिलाओं के प्रति हमेशा सम्मान भरा होता है. चाहे उनकी मां हों, पत्नी हों या तीनों बेटियां वे सभी को देवी मानकर उनके पैर छूते हैं. उनका कहना है कि महिलाएं देवी का रूप होती हैं.
सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले रवि किशन अक्सर अपनी पत्नी और परिवार की तस्वीरें शेयर करते रहते हैं. इन तस्वीरों में ही उनके बीच की बांडिंग साफ देखी जा सकती है. हर साल चाहे करवाचौथ हो या पत्नी का जन्मदिन वे फोटो शेयर जरूर करते हैं.
ग्यारहवीं में हुई थी मोहब्बत –
रवि किशन और उनकी पत्नी प्रीति किशन की लव स्टोरी काफी दिलचस्प है. रवि को काफी छोटी उम्र में ही प्यार हो गया था और खास बात ये है कि उनके इमोशंस में आज तक कोई बदलाव नहीं आया. रवि बताते हैं कि जब वे ग्यारहवीं कक्षा में थे उन्हीं दिनों उन्हें प्रीति बहुत पसंद आ गई थी. स्कूल के दिनों में ही रवि किशन को प्यार की ऐसी अनुभूति हुई थी जो आज तक खत्म नहीं हुई. रवि और प्रीति को शादी के बंधन में बंधे 26 साल हो गए हैं पर उनका प्यार कभी कम नहीं हुआ.
संघर्ष के दिनों में दिया साथ –
रवि किशन अपनी सफलता का श्रेय मां और बेटियों के अलावा मुख्य रूप से पत्नी प्रीति किशन को देते हैं. वे कहते हैं कि संघर्ष के दिनों में भी प्रीति मजबूती से खड़ी रहीं और कभी हिम्मत नहीं हारी. उन्होंने हर हाल में रवि का साथ निभाया. जौनपुर के एक छोटे से गांव बिसुई में जन्मे रवि के भोजपुरी सिनेमा का बादशाह बनने तक के सफर में जो भी मुश्किलें आई प्रीति उनकी साक्षी ही नहीं साथी भी बनीं.
प्रीति लाइम लाइट से दूर रहती हैं –
रवि किशन की पत्नी प्रीति इस चमक-धमक की दुनिया से जितना हो सके दूर रहती हैं. वे होम मेकर हैं और ज्यादातर समय परिवार की देखभाल में ही गुजारती हैं. रवि और प्रीति के चार बच्चे हैं जिनमें तीन बेटियां और एक बेटा है. रवि किशन परिवार के साथ बिताए खुशनुमा पल अक्सर सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं.
यह भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)