कासगंज: उत्तर प्रदेश के कासगंज जनपद में एक प्रेमी को दबंगों ने तालिबानी सजा दी है. दबंगों ने अपनी बहन से प्रेम करने वाले प्रेमी को पहले तो फोन करके घर बुलाया फिर उसे बंधक बना लिया. यही नहीं, उसके मुंह में कपड़ा ठूंस कर उसकी बेल्ट, डंडों से जमकर पिटाई की. इस दौरान उन्होंने प्रेमी का गला दबाकर उसकी हत्या करने की भी कोशिश की, जिससे वह बेहोश हो गया. इससे भी उनका दिल नहीं पसीजा तो तालिबानी अंदाज में प्रेमी फिरोज खान के सर के बाल उस्तरे से काट दिये. इस बीच किसी तरह से चकमा देकर प्रेमी आरोपियों के चुंगल से छूट कर कोतवाली पहुंचा, जहां उसने आरोपियों के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कराया है. पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.
घर में बंधकर बनाकर बेरहमी से पीटा
उत्तर प्रदेश के कासगंज जनपद में एक लड़की से प्रेम करने पर प्रेमी को तालिबानी सजा देने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. प्रेम संबंधों के चलते प्रेमी युवक को दबंगों ने घर में बंधक बनाकर वो तालिबानी सजा सजा दी है, जिसे सुनकर ही रूह कांप जाए. दबंगों ने प्रेमी को बेरहमी से पीट-पीट कर युवक के सिर पर चौराहा बना दिया.
फोन करके घर में बुलाकर बंधक बनाकर मुंह में कपड़ा ठूसकर बेल्ट ,लाठी डंडों से प्रेमी की जमकर पिटाई की गई. कमरे में बंधक बनाकर कर गला दबाकर हत्या करने का भी प्रयास किया गया. आरोपियों के चुंगल से किसी तरह ये प्रेमी चकमा देकर भाग निकला और इस युवक ने थाना गंजडुंड वारा पहुंच कर पुलिस से जान बचाने की गुहार लगाते हुए आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है.
चार लोगों पर लगा आरोप
पीड़ित युवक फिरोज खान ने नजीम, उरूज आलम, तस्लीम, नवी आलम सहित 4 लोगों पर बंधक बनाकर पिटाई करने का आरोप लगाया है. जान से मारने की नीयत से गला दबाने और मानवाधिकारों का हनन करते हुए उस्तरे से सर के बाल काट कर सर में चौराहा बनाने का आरोप लगाते हुए चार नामजद आरोपियों पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करवाया है. उक्त चार नामजद आरोपियों में लडक़ी का पिता नवी आलम और भाई उरूज आलम भी शामिल है.
दर्ज हुई एफआईआर
सभी चारों लोगों के खिलाफ गंजडुंडवारा थाना में पीड़ित ने आईपीसी की धारा 307,342,323,355,352,504,506,500 के तहत के तहत एफआईआर दर्ज कराई है. आरोपी की बहन से युवक के प्रेम संबंधों के चलते उक्त दबंग प्रेमी फिरोज खान से रंजिश मानते थे. रिपोर्ट दर्ज करने के बाद पुलिस ने फिरोज खान को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है और पुलिस दबंगों को पकड़ने के लिए उनकी तलाश में जुटी है. ये पूरी घटना कासगंज जनपद के गंजडुंडवारा थाना क्षेत्र के सद्दाम नगर की है.
इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए कासगंज के एसपी रोहन प्रमोद बोत्रे ने बताया कि, कुछ लोगों ने एक युवक को फोन करके बुलाया, उसकी बेरहमी से पिटाई की थी. इस मामले में 4 लोगों के खिलाफ मुकदमा धारा 307 और अन्य धाराओं में दर्ज कर लिया गया है और इसमे तीन आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली गयी है.
ये भी पढ़ें.
आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को टूटा सब्र, मांगों को लेकर किया धरना-प्रदर्शन, दी उग्र आंदोलन की चेतावनी