UP Suicide Case: कौशांबी में प्रेमिका की प्रताड़ना से तंग आकर प्रेमी ने खुदकुशी कर ली. प्रेमी ने फेसबुक पोस्ट में प्रेमिका को मौत का जिम्मेदार ठहराया है. उसने प्रेमिका के साथ खुद की फोटो पोस्ट कर लिखा, "मेरी लाइफ यही खराब की है." दोनों सिराथू सीएचसी में संविदा पर नौकरी करते थे. युवक वार्ड ब्यॉय के पद पर तैनात था. युवती एएनएम के पद पर काम करती है. मृतक की जेब से सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.


मौत से पहले प्रेमिका के साथ फोटो किया पोस्ट


मोहब्बतपुर पइंसा थाना क्षेत्र के कैमा गांव निवासी छोटेलाल का बेटा 22 वर्षीय राहुल यादव सिराथू में बी फार्मा फाइनल सेमेस्टर की पढ़ाई कर रहा था. परिजनों ने बताया कि कोरोना काल के दौरान राहुल की सिराथू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कोविड ऑपरेटर पद पर नौकरी लगी थी. नौकरी के दौरान सीएचसी में काम कर रही एक एएनएम से राहुल का प्रेम प्रसंग हो गया. दोनों के बीच प्रेम का रिश्ता करीब 3 साल तक चला. शनिवार की सुबह अचानक राहुल यादव का शव घर के कमरे में फंदे पर झूलता मिला. शव देखते ही परिवार में कोहराम मच गया.


मातम के बीच परिवारवालों को राहुल की फेसबुक पोस्ट की जानकारी दी गई. परिजनों को बताया गया कि राहुल ने मरने से 8 घंटे पहले फेसबुक पर एक नोट लिखा है. पोस्ट में उसने मौत का जिम्मेदार प्रेमिका को बताया है. फेसबुक पोस्ट पर उसने लिखा " मेरी लाइफ इसी ने खराब की है". राहुल ने युवती के साथ खुद की फोटो भी पोस्ट की है. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया. पुलिस को युवक की जेब से सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है.


सुसाइड नोट में भी लड़की पर प्रताड़ना का आरोप


सुसाइड नोट में खुदकुशी का जिम्मेदार फेसबुक पोस्ट वाली लड़की को ठहराया है. अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर सिंह ने बताया कि थाना मोहब्बतपुर पाइंसा क्षेत्र में मृतक की जेब से सुसाइड नोट मिला है. सुसाइड नोट में मौत का लड़की पर आरोप लगाया है. घातक कदम उठाने की वजह लड़की की प्रताड़ना को बताया है. प्रकरण में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है. जांच के दौरान मिले साक्ष्यों को आधार बनाकर पुलिस कार्रवाई करेगी. युवक के फेसबुक पोस्ट को जांच में लिया गया है. 


Umesh Pal Murder: उमेश पाल हत्याकांड में अतीक अमहद के परिवार की 3 महिलाएं फरार, अब पुलिस ने बनाई नई रणनीति