बुलंदशहर: परिवार को नहीं पसंद था रिश्ता, प्रेमी युलग ने ट्रेन के आगे कूदकर की आत्महत्या
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में प्रेमी युगल ने ट्रेन के आगे कूदकर खुदकुशी कर ली। पड़ोसी होने के कारण दोनों ही परिवारों को ये रिश्ता मंजूर नहीं था जिसको लेकर दो ही दिन पहले दोनों परिवारों के बीच भी कहासुनी भी हुई थी।
बुलंदशहर, एबीपी गंगा। बुलंदशहर में प्रेमी युगल द्वारा आत्महत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया हैं। प्रेमी युगल देर रात घर से निकले और दोनों ने ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। मामला बुलंदशहर कोतवाली देहात की चोला रिपोर्टिंग चौकी क्षेत्र के एक गांव क है।
गांव के रहने वाले युवक-युवती के बीच प्रेम संबंध था। दोनों एक ही समाज से ताल्लुक रखते थे और दोनों अपने प्यार को परवान चढ़ाने के लिए एक दूसरे के साथ शादी के बंधन में बंधना चाहते थे। मगर पड़ोसी होने के कारण दोनों ही परिवारों को ये रिश्ता मंजूर नहीं था जिसको लेकर दो ही दिन पहले दोनों परिवारों के बीच भी कहासुनी भी हुई थी।
कहासुनी के बाद युवती पक्ष की ओर से मृतक युवक के खिलाफ छेड़छाड़ का मामला दर्ज कराया गया था। मृतक प्रेमिका कक्षा 10 उम्र 16 वर्ष, और मृतक प्रेमी कक्षा 12 का छात्र था जिसकी उम्र लगभग 18 वर्ष बताई जा रही है। दोनों के बीच पिछले डेढ़ साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था।
परिवारों के बीच विवाद बढ़ता देख प्रेमी युगल गुरुवार की रात करीब 11 बजे घर से निकल गए और शुक्रवार सुबह दोनों के शल गांगरोल रेलवे ट्रैक के पास मिले। घटना के बाद दोनों ही परिवारो में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों का पंचायत नामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।