Meerut Murder Case: मेरठ में प्रेमी के साथ शादी के सुनहरे सपने देखने वाली एक किशोरी अपने प्रेमी के धोखे का शिकार हो गई. शादी की जिद करने पर प्रेमी ने प्लानिंग के तहत उसे जहर पिला दिया और फिर युवती को सड़क किनारे फेंक दिया. इलाज के दौरान किशोरी ने दम तोड़ दिया और अब पुलिस ने आरोपी प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है.


पिता के साथ परीक्षा देने आई थी


यह सनसनीखेज घटना मेरठ के थाना नौचंदी क्षेत्र की कुटी चौराहे की है. जहां 3 दिन पहले एक नाबालिग छात्रा इंटर की बैक की परीक्षा देने के लिए अपने पिता के साथ परीक्षा केंद्र पर पहुंची थी. लेकिन देर शाम तक भी घर वापस नहीं लौटी. घरवालों ने जब थाना नौचंदी पुलिस से शिकायत की तो उसी दौरान युवती बदहवास हालत में सड़क के किनारे पड़ी मिली. परिजनों ने पुलिस की मदद से लड़की को कई अस्पतालों में उसका इलाज कराया गया, लेकिन काफी प्रयास के बाद भी डॉक्टर उसे नहीं बचा पाए. जिसके बाद परिजनों ने अज्ञात के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कराया. पुलिस इस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच में जुट गई क्योंकि लड़की की मौत जहर खाने से हुई थी तो पुलिस फैसला नहीं कर पा रही थी कि मामला हत्या का है या फिर आत्महत्या का, लेकिन कई बिंदुओं पर जांच के बाद  पुलिस को पता लगा कि युवती सूरज नाम के एक शख्स से मिलती थी. 


शादी के लिए अड़ी थी किशोरी


वह पिछले 3 साल से उसके संपर्क में थी. कई बार यह लोग होटल भी गए, लेकिन अब युवती सूरज से  शादी की जिद पर अड़ी थी. कई कई गर्ल फ्रेंड रखने वाला सूरज परेशान हो गया था. यह लड़की प्रेमी के लिए जी का जंजाल बन गई थी. घटना वाले दिन सूरज लड़की के पेपर देने के बाद उससे मिला और एक गेस्ट हाउस ले गया. वहां उसने लड़की को कहा कि, वो शादी नहीं कर सकते लेकिन आत्महत्या कर सकते हैं. सूरज ने कोल्ड ड्रिंक में सल्फास की गोली डालकर लड़की को तो पिला दी लेकिन खुद जहर वाली कोल्ड ड्रिंक नहीं पी और फिर ई रिक्शा के जरिए युवती को उसके घर के नजदीक सड़क पर फेंक गया और खुद मौके से फरार हो गया.


पुलिस ने इस ब्लाइंड मर्डर मिस्ट्री के खुलासे के लिए कई टीमें लगाई थी. जिसके बाद अलग-अलग एंगल पर जांच भी की गई और अब जाकर असल आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आ गया. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ करने में जुटी है, और अब उसे हत्या के मामले में जेल भेजने की तैयारी की जा रही है.


ये भी पढ़ें.


लखीमपुर हिंसा को लेकर बीजेपी में बढ़ी हलचल, स्वतंत्र देव सिंह दिल्ली पहुंचे, ताजा हालात पर चर्चा संभव