(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
आम के बाग में पेड़ से लटका मिला प्रेमी जोड़े का शव, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा
मलिहाबाद के फुल्लौर गांव स्थित आम के बाग में एक प्रेमी युगल का शव फंदे से लटका मिला। स्थानीय लोगों ने ऑनर किलिंग की आशंका जताई है।
लखनऊ, एबीपी गंगा। राजधानी लखनऊ के मलिहाबाद थाना क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया जब आम के बाग में प्रेमी युगल के शव एक की रस्सी से लटके मिले। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर जब तक मौके पर पुलिस पहुंचती तब तक गांव वालों की भीड़ इकठ्ठा हो गई। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव नीचे उतरवाए और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। स्थानीय लोगों ने ऑनर किलिंग की आशंका जताई है। वहीं पुलिस इसे प्रेम प्रसंग के चलते आत्महत्या बता रही है। पोस्टमार्टम में मौत की वजह हैंगिंग आई है। घटना के बाद दोनों परिवार मकान में ताला जड़कर फरार हो गए हैं।
पेड़ से लटके मिले शव पुलिस के मुताबिक मलिहाबाद के फुल्लौर गांव के बाग में पेड़ से लटके मिले शव माल क्षेत्र के सहजना निवासी परशुराम की बेटी रजनी (21) और छोटेलाल के बेटे रंजीत (18) का था। मंगलवार रात दोनों अचानक घर से लापता हो गए थे। परिवार के लोग पुलिस को सूचना देने की बजाय खुद तलाश में जुटे थे। सुबह करीब 11 बजे बाग में शव लटका देख लोगों ने दोनों की पहचान करके घरवालों को जानकारी दी।
परिजन फरार इंस्पेक्टर मलिहाबाद सियाराम वर्मा ने बताया कि दोनों शव एक ही रस्सी से लटके हुए थे। युवती के पैर जमीन से सटे हुए थे, जबकि युवक के दोनों पैर करीब एक फुट ऊपर थे। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर दोनों परिवारों को थाने बुलाया गया तो आत्महत्या की आशंका जताकर तहरीर दी। लेकिन दो घंटे बाद पूछताछ के लिए पुलिस उनके घर पहुंची तो ताला लगा मिला और परिवार के लोग फरार थे।
सीमा विवाद मे उलझी पुलिस ने घंटेभर बाद उतारा शव घटनास्थल पर मौजूद ग्रामीणों के मुताबिक रजनी और रंजीत का गांव घटनास्थल से करीब एक किलोमीटर दूर माल थानाक्षेत्र में है। जबकि घटनास्थल मलिहाबाद में पड़ता है। शव मिलने की सूचना पर माल और मलिहाबाद पुलिस मौके पर पहुंची तो अपने-अपने क्षेत्र की सीमा को लेकर उनके बीच विवाद होने लगा। दोनों थानों की पुलिस शव को पेड़ से उतारकर कब्जे में लेने से इन्कार करने लगी। बात लेखपाल को बुलाकर पैमाइस करवाने तक पहुंच गई। इस विवाद में करीब एक घंटे तक शव पेड़ पर ही लटके रहे। पुलिसवालों को विवाद करते देख ग्रामीणों ने विरोध किया जिसके बाद मलिहाबाद पुलिस ने लाशों को उतरवाकर पंचनामा भरवाया। हालांकि माल इंस्पेक्टर ने सीमा विवाद से इन्कार किया है।
प्रेम प्रसंग की जानकारी से घरवालों ने किया इन्कार माल पुलिस के मुताबिक रजनी का कुछ साल पहले तलाक हुआ था। तभी से वह मायके में रह रही थी। रंजीत का घर उसके ठीक सामने हैं। दोनों के बीच करीब एक साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। पूछताछ करने पर गांव वालों ने बताया कि दोनों के घरवाले उनके रिश्ते का विरोध कर रहे थे। इसे लेकर उनके बीच कई बार विवाद भी हुआ था।
शादी के लिए राजी नहीं था परिवार परिवार के खिलाफ होने के बाद भी दोनों शादी करने की जिद पर अड़े रहे। यह देख रजनी के घरवालों ने हरदोई में उसकी शादी तय कर दी थी। 30 मई को उसकी बारात आने वाली थी। इसके पहले हुई घटना को ग्रामीण ऑनर किलिंग मान रहे हैं। पुलिस का कहना है कि दोनों का शव मिलने के बाद थाने पहुंचे घरवालों ने उनके बीच चल रहे प्रेम प्रसंग की जानकारी होने से ही इन्कार कर दिया। इसके बाद घर छोड़कर फरार होने से परिजनों की भूमिका संदिग्ध नजर आ रही है। फिलहाल मामले की छानबीन की जा रही है।