नहर किनारे मिला प्रेमी युगल का शव, शरीर पर नहीं मिले चोट के निशान, पुलिस ने कहा- आत्महत्या
ग्रामीणों ने प्रेमी-युगल के शव पटरी पर पड़े देखे। उनके मुंह से झाग निकल रहा था। प्रभारी निरीक्षक ए के मिश्र का कहना है कि शरीर में किसी प्रकार की खरोंच व चोट के निशान न मिलने से लग रहा है कि दोनों ने आत्महत्या की है।
फतेहपुर, एबीपी गंगा। हथगाम थाना क्षेत्र के गौसपुर गांव में बुधवार शाम से लापता प्रेमी युगल के शव गुरुवार को नहर के किनारे पड़े मिले। मुंह से झाग निकलने व शरीर पर चोट के निशान न होने पर पुलिस आत्महत्या किए जाने की बात कह रही है।
गौसपुर गांव निवासी 28 वर्षीय सुदेश पाल पुत्र इंद्रसेन का पड़ोस में रहने वाली 22 वर्षीय शिवरानी पुत्री रामशरन से दो वर्ष से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। कई बार दोनों के घरवालों ने उनके मिलने का विरोध भी किया था। दो बार पंचायत हुई, जिसमे युवती के घर वालों ने विरोध किया। परिजनों का विरोध देखकर सुदेश कमाने के लिए दूसरे शहर चला गया।
बीती सात मई को परिजनों ने फैजुल्लापुर निवासी शीला के साथ सुदेश की शादी कर दी। गांव आने के बाद दोनों (सुदेश पाल व शिवरानी) के बीच एक बार फिर प्रेम परवान चढ़ने लगा। बुधवार शाम युवती घर से नित्य क्रिया के बहाने जंगल की ओर निकली पर वापस नहीं लौटी।
देर रात तक वापस न आने पर परिजनों ने खोजबीन शुरू की। युवती के घरवालों ने सुदेश के घर जाकर पूछताछ की तो उसके माता-पिता ने बताया कि वह भी शाम से गायब है। दोनों के घरवाले रात भर उनकी तलाश करते रहे। सुबह नहर की ओर गए ग्रामीणों ने प्रेमी-युगल के शव पटरी पर पड़े देखे। उनके मुंह से झाग निकल रहा था। प्रभारी निरीक्षक ए के मिश्र का कहना है कि शरीर में किसी प्रकार की खरोंच व चोट के निशान न मिलने से लग रहा है कि दोनों ने आत्महत्या की है।