UP News: केंद्र की मोदी सरकार (Modi Government) ने मंगलवार को महंगाई से लोगों को राहत देते हुए घरों में इस्तेमाल वाले रसोई गैस सिलेंडर (LPG) के दाम 200 रुपये घटाने की घोषणा की. इसके अलावा सरकार प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (PM Ujjwala Yojana) के तहत मुफ्त में 75 लाख नये एलपीजी कनेक्शन भी देगी. सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की बैठक में सभी लोगों के लिए एलपीजी सिलेंडर के दाम 200 रुपये कम करने का फैसला किया गया. इसे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने अभिनंदनीय फैसला बताया है.


सीएम योगी ने सोशल मीडिया साइट 'एक्स' पर पोस्ट किया, "आमजन के जीवन को सुगम-सुखद बनाने के लिए अविराम गतिशील प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आज केंद्रीय कैबिनेट ने घरेलू गैस सिलेंडर के मूल्य को 200 रुपये सस्ता करने और 'प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना' के तहत 75 लाख नए गैस कनेक्शन प्रदान करने का अभिनंदनीय निर्णय लिया है. पीएम उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को मार्च, 2023 में प्रदान की गई 200 रुपये की सब्सिडी के अलावा यह राहत अतिरिक्त होगी. इस प्रकार, लगभग 10.35 करोड़ उज्ज्वला लाभार्थियों को 700 रुपये में गैस सिलेंडर प्राप्त होगा."



उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को मिलेगी 400 रुपये की सब्सिडी


मुख्यमंत्री ने पोस्ट में आगे लिखा, "करोड़ों माताओं-बहनों को स्नेह पर्व रक्षाबंधन का उपहार देने कि लिए प्रदेश की मातृशक्ति की ओर से आपका हार्दिक आभार प्रधानमंत्री." गौरतलब है कि मोदी सरकार के फैसले के बाद अब उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को कुल 400 रुपये की गैस सब्सिडी मिलेगी. उन्हें पहले से 200 रुपये की सब्सिडी मिल रही है. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि सरकार उज्ज्वला योजना के तहत 75 लाख परिवारों को नए एलपीजी कनेक्शन देगी. इससे प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों की संख्या 10.35 करोड़ हो जाएगी.


ये भी पढ़ें- UP Politics: बसपा से निकाले जाने के बाद इमरान मसूद की पहली प्रतिक्रिया, मायावती पर लगाया ये आरोप, कर दिया बड़ा एलान