LPG Price: चुनावी मौसम में बड़ा तोहफा, एलपीजी कमर्शियल गैस सिलेंडर के कम हुए दाम, जानें- अपने जिले का रेट
LPG Price in UP: यूपी में 14.2 किलो के घरेलू सिलेंडर की कीमतों की बात करें तो राजधानी लखनऊ में आज एलपीजी सिलेंडर 1140 रुपये, आगरा में 1115.5, बरेली में 1121, गाजियाबाद में 1100 में मिल रहा है.
LPG Price in UP: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) समेत देश के कई राज्यों में आज एलपीजी गैस सिलेंडर (LPG Gas Cylinder) की कीमतों को लेकर लोगों को राहत मिली है. राजधानी लखनऊ (Lucknow से लेकर कानपुर (Kanpur) तक एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में कमी आई है और कमर्शियल सिलेंडर (Commercial Cylinder) 171.50 पैसे सस्ता हो गया है. हालांकि ये कमी सिर्फ कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में ही की गई है, घरेलू उपभोक्ताओं को इससे लाभ नहीं मिलेगा क्योंकि घरेलू सिलेंडर की कीमतों में फिलहाल कोई बदलाव नहीं किया गया है.
यूपी समेत पूरे देश में एलपीजी की कीमतें मुख्य रूप से सरकारी तेल कंपनियों द्वारा निर्धारित की जाती है और ये कीमतें वैश्विक कच्चे ईंधन दरों के आधार पर तय की जाती है. हर महीने इनकी कीमतों में बदलाव होता रहता है. कच्चे तेल में वृद्धि होती है तो एलपीजी की दरों में भी बढ़ोतरी होती है और जब कच्चे ईंधन की कीमतों में कमी आती है तो उसका असर भी एलपीजी पर पड़ता है. एलपीजी सिलेंडर के दाम हर महीने बढ़ते और कम होते रहते हैं.
कमर्शियल सिलेंडर के नए रेट आज ही अपडेट हुए हैं. एक मार्च 2023 को यूपी में कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेडर की कीमत 2222 रुपये थी, हालांकि इसके बाद एक अप्रैल को भी कमर्शियल सिलेंडर 92 रूपये सस्ता हुआ था, जिसके बाद अब इसमें 171.50 पैसे की कटौती की गई है. राजधानी लखनऊ में कमर्शियल सिलेंडर 1793.41 पैसे में मिल रहा है.
जानें यूपी के जनपदों में घरेलू सिलेंडर की कीमत
यूपी में 14.2 किलो के घरेलू सिलेंडर की कीमतों की बात करें तो राजधानी लखनऊ में आज एलपीजी सिलेंडर 1140 रुपये, आगरा में 1115.5, बरेली में 1121, गाजियाबाद में 1100, गोरखपुर में 1165 रुपये, कानपुर में 1118 रुपये, मुजफ्फरनगर में 1109 रुपये और वाराणसी में 1166 रुपये की कीमत में मिल रहा है. देहरादून में भी घरेलू एलपीजी सिलेंडर 1122 रुपये मिल रहा है.
यह भी पढ़ें : ABP News C Voter Survey: सर्वे के आंकड़ों ने चौंकाया, निकाय चुनाव में बीजेपी को कड़ी टक्कर देगी सपा? जानें क्या बोली जनता