1.

टिकट को लेकर भारतीय जनता पार्टी से नाराज चल रहे सुहैल देव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने उत्तर प्रदेश कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया है।

2.

पहले भी राजभर सार्वजनिक रूप से भाजपा पर निशाना साधने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे थे।

3.

राजभर ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि मैंने 13 की रात को इस्तीफा दे दिया था। भाजपा ने मुझसे कहा कि आप हमारे सिंबल पर चुनाव लड़िये, मैंने उनसे कहा कि चुनाव हम अपने सिंबल पर और एक सीट पर ही लड़ेंगे।

4.

बसपा सुप्रीमो मायावती ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला किया। मायावती ने कहा है कि पीएम मोदी अपनी और बीजेपी की इज्जत बचाने के लिए सपा-बसपा में फूट डालने की कोशिश कर रहे हैं।

5.

बीजेपी चुनाव हार रही है। बसपा सुप्रीमो ने कहा कि हमारे महागठबंधन को पूरी जनता का समर्थन मिल रहा है, जनता इस बार बीजेपी को उखाड़ फेकेगी।

6.

लखनऊ के ठाकुरगंज के हुसैनबाड़ी में लकड़ी के कारखाने में अचानक आग लग गई।

7.

आग लगते ही वहां मौजूद कर्मचारियों में अफरा-तफरी मच गई। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

8.

उत्तर प्रदेश में प्राइमरी टीचर की नियुक्ति में अनियमितता का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच चुका है।

9.

देश की सबसे बड़ी अदालत ने मामले की सीबीआई जांच कराने वाली अर्जी पर यूपी सरकार को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।

10.

कोर्ट में यह याचिका मामले की सीबीआई जांच पर रोक लगाने के आदेश के खिलाफ लगाई गई है। पिछले साल इलाहाबाद हाईकोर्ट की सिंगल बेंच ने सीबीआई जांच का आदेश दिया था।