(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
लखनऊ: खराब पानी के सेवन से दो की मौत 100 से ज्यादा लोग बीमार, मेयर संयुक्ता भाटिया ने दिए जांच के आदेश
लखनऊ के हजरतगंज में खराब पानी के सेवन से 100 से ज्यादा लोग बीमार पड़ गए हैं. वहीं, इस पानी के कारण एक बच्चे समेत 16 साल के लड़के की मौत हो गई है.
लखनऊ: हजरतगंज के बालू अड्डा इलाके में लोगों की तबियत बिगड़ने का सिलसिला लगातार जारी है. इस इलाके के अब तक 2 लोगों की जान जा चुकी है जबकि 23 लोग सिविल अस्पताल में भर्ती हैं. मोहल्ले वालों की माने तो 100 से ज्यादा लोग वहां का पानी पीकर बीमार हैं.
स्थानीय लोगों में प्रशासन, नगर निगम, स्वास्थ्य विभाग के लिए काफी नाराज़गी है. मंत्री बृजेश पाठक ने इलाके में जाकर लोगों से बातचीत कर हाल जाना. वहीं इस मामले में मेयर संयुक्ता भाटिया ने सीवर लाईन और पानी की पाईप तोड़ने के आरोपी ठेकेदार के विरुद्ध जांच आदेश दिए हैं. संयुक्त भाटिया ने सिविल अस्पताल पहुंचकर भर्ती मरीजों का हाल भी लिया.
एक बच्चे समेत 16 साल के लड़के की मौत
बालू अड्डा इलाके में पिछले 2-3 दिन से लगातार लोग डायरिया के शिकार हो रहे हैं. इनमे अधिकतर बच्चे हैं. अब तक 1 बच्चे और 16 साल के लड़के की मौत भी हो चुकी है. स्थानीय लोगों ने बताया कि इलाके में खराब पानी आता है. इसकी वजह से ये समस्या है. कई बार जिम्मेदारों को शिकायत की लेकिन वो तब आए जब मासूमों की जान गई और तमाम लोग बीमार हो चुके.
रविवार से यहा अचानक लोगों को उल्टी और दस्त की समस्या होने लगी. 3 दिन में 100 से ज्यादा लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं. स्थानीय लोगों ने बताया की यहां पीने के पानी की पाइप लाइन में सीवर का पानी आ रहा है. स्थानीय निवासी असगर अली ने बताया कि उनके पोते का 17 अगस्त को पहला जन्मदिन था. उसकी तैयारी में लगे थे की अचानक उसकी तबियत बिगड़ी. उल्टी, दस्त होने लगे.
शायद ही कोई घर बचा होगा जहां कोई बीमार न हो- मोहल्ले वाले
असगर अली ने बताया कि वो अपने पोते को लेकर अस्पताल भी गए लेकिन कोविड रिपोर्ट न होने की वजह से इलाज नहीं मिल पाया. मोहल्ले में रहने वाली करिश्मा की 3 बहने अस्पताल में भर्ती हैं. मोहल्ले वालों ने बताया कि शायद ही कोई घर बचा होगा जहां कोई बीमार न हो. लोगों में इतना डर है कि टैंकर का पानी पीने से भी घबरा रहे हैं. बाहर से खुद पानी की बोतल, केन खरीद रहे हैं.
इलाके में पानी के टैंकर, 3 एम्बुलेंस तैनात कर दी गई है
इलाकाई लोगों का कहना है की खराब पानी के चलते ये सब हो रहा है. वहीं लखनऊ के सीएमओ डॉ. मनोज अग्रवाल ने बताया कि कल ही जलकल विभाग ने इलाके से पानी के सैंपल लिए थे. इनकी जमच में वो विसंक्रमित मिले हैं. यानी पानी मे गड़बड़ी नहीं मिली. हालांकि एहतियातन इलाके में पानी के टैंकर, 3 एम्बुलेंस और 24 घंटे चिकित्सकों की टीम लगा दी गई है. लोगों में क्लोरीन के टेबलेट, ओआरएस व दवाओं का वितरण कर रहे हैं. फिलहाल जो बच्चे या अन्य लोग भर्ती है उनकी हालत खतरे से बाहर है.
यह भी पढ़ें.
ओम प्रकाश राजभर ने की अखिलेश यादव और मायावती की तारीफ, CM योगी को लेकर कही ये बात