Holi 2022: होली के मद्देनजर जुमे की नमाज का वक्त बदलने की इस संगठन ने की अपील, लखनऊ की 22 मस्जिदों ने मानी बात
Lucknow: होली और जुमे की नमाज एक दिन पड़ जाने के कारण इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया ने मस्जिदों से नमाज का समय बदलने की अपील की है. इस अपील को 22 मस्जिदों ने मान भी लिया है.
Lucknow Mosques To Change Namaz Timing On Holi: इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया (ICOI) ने देश में शांति और सद्भाव बनाए रखने के लिए एक कदम उठाया है. दरअसल संगठन ने लखनऊ (Lucknow) में मस्जिदों से शुक्रवार को होली के मद्देनजर जुमे की नमाज का वक्त बदलने की अपील की है. इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया फरंगीमहल और लखनऊ ईदगाह के इमाम मौलाना खालिद रशीद ने एक बयान में कहा कि चूंकि होली, शब-ए-बारात और जुमा एक ही दिन पड़ रहा है, इसलिए देश की गंगा जमुनी तहजीब को ध्यान में रखते हुए शांति सुनिश्चित करने के लिए सभी प्रयास किए जाने चाहिए.
उन्होंने मस्जिदों में जुमे की नमाज का समय आगे बढ़ाने की अपील की है और मुसलमानों को उस दिन अन्य मस्जिदों में जाने के बजाय अपने-अपने इलाके की मस्जिदों में नमाज अदा करने को कहा है.
22 मस्जिदों के नमाज का समय बदला
इस अपील के बाद जामा मस्जिद ईदगाह, मस्जिद ऐशबाग, अकबरी गेट पर एक मीनारा मस्जिद, मस्जिद शाहमीना शाह और मस्जिद चौक जैसी कुछ प्रमुख मस्जिदों सहित कम से कम 22 मस्जिदों ने जुमे की नमाज का समय दोपहर 1.30 बजे के बाद कर दिया है. इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया ने उसी दिन शब-ए-बारात भी पड़ने के कारण मुसलमानों से कहा है कि वह होली खेलने का वक्त शाम पांच बजे समाप्त होने के बाद ही मस्जिदों और अपने प्रियजनों की कब्रों पर जाएं और आतिशबाजी न करें.
गौरतलब है कि चार वर्ष पहले भी कई पर्व एकसाथ पड़े थे और तब भी मौलवियों ने शांति और सद्भाव बनाए रखने के लिए जुमे की नमाज का समय बदल दिया था.
यह भी पढ़ें-
CM Yogi Oath Ceremony: 21 मार्च को योगी आदित्यनाथ लेंगे सीएम पद की शपथ, मंत्रियों की लिस्ट को लेकर आई ये खबर
क्या उत्तर प्रदेश में जारी रहेगी गरीबों को मुफ्त राशन देने की योजना? जानें- क्या है सरकार की तैयारी