उत्तर प्रदेश में सामने आए कोरोना के 3838 नए केस, 58 और लोगों की हुई मौत
उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण से मरने वालो का आंकड़ा बढ़कर 5652 हो गया है. राज्य में अब तक कोरोना के कुल 390875 मामले सामने आ चुके हैं. इनमें से 331270 मरीज पूरी तरह ठीक भी हो चुके हैं.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमित 58 और लोगों की मौत हो गई है. इस दौरान 3838 नए मरीजों में इस संक्रमण की पुष्टि हुई है. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने सोमवार को बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में कोरोना संक्रमण से 58 और लोगों की मौत हो गई है, इसके साथ ही राज्य में इस संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 5652 तक पहुंच चुकी है.
331270 मरीज पूरी तरह से हुए ठीक अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में 3838 नए मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई, उन्होंने बताया कि राज्य में अब तक कोरोना के कुल 390875 मामले सामने आ चुके हैं. इनमें से 331270 मरीज पूरी तरह ठीक भी हो चुके हैं. राज्य में इस वक्त कुल 53953 संक्रमित लोगों का इलाज किया जा रहा है. प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में बीमारी से उबरने की दर 84.75 प्रतिशत है. रविवार को राज्य में एक लाख 51 हजार नमूनों की जांच की गई.
सीएम योगी ने की बैठक गौरतलब है कि, सोमवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने टीम 11 के अधिकारियों के साथ लखनऊ में बैठक की. बैठक में सीएम ने कोविड के संबंध में किए जा रहे कार्यों जायजा लिया गया. इस दौरान उन्होंने कोरोना से बचाव के लिए चलाए जाने वाले जागरुकता अभियान की समीक्षा भी की. मुख्यमंत्री ने बैठक में लखनऊ, कानपुर नगर और मेरठ में कोविड-19 के संबंध में विशेष रणनीति बनाकर अफसरों को कार्रवाई करने के निर्देश दिए.
यह भी पढ़ें: