LULU Mall विवाद: लुलु मॉल में नमाज पढ़ने वाले चार युवकों की हुई पहचान, पुलिस ने किया गिरफ्तार
लखनऊ के लुलु मॉल में नमाज पढ़ने वाले चार युवकों को पुलिस ने अरेस्ट किया है. तीन युवक लखनऊ के रहने वाले हैं जबकि लखीमपुर का निवासी है. चार में से दो सगे भाई हैं.
UP News: 'द वर्ल्ड ऑफ हैप्पीनेस' कहे जाने वाला लुलु मॉल (LULU Mall) विवादों में घिरा हुआ है जिसका उद्घाटन खुद सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने किया था. उद्घाटन के बाद से ही यह मॉल कभी नमाज (Namaz)पढ़ने तो कभी हनुमान चालीसा पाठ (Hanuman Chalisa) को लेकर चर्चा में है. उधर, पुलिस ने नमाज पढ़ने वाले चार युवकों को अरेस्ट कर लिया है जिनकी पहचान नोमान,लुकमान, आतिफ और रेहान के रूप में हुई है. उधर, मॉल में हंगामा करने के आरोप में आचार्य परमहंस को हिरासत में लिया गया है.
मॉल में नमाज पढ़ने वाले दो युवक सगे भाई
पुलिस ने लुलु मॉल में नमाज पढ़ने नौ में से चार युवकों को गिरफ्तार किया है. अपर पुलिस उपायुक्त दक्षिणी ने बताया कि लुलु मॉल में नमाज पढ़ने के मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था. इस मामले में सीसीटीवी से चार आरोपियों की पहचान की गई थी. रेहान, लुकमान और नोमान लखनऊ के खुर्रमनगर के रहने वाले हैं. अतिफ खान लखीमपुर के मोहम्मदी का रहने वाला है. लुकमान और नोमान सगे भाई हैं. ये नमाज पढ़ने के लिए बाइक से मॉल पहुंचे थे. इनको गिरफ्तार किया गया है.
मॉल शुद्धिकरण के लिए पहुंचे परमहंस हिरासत में
उधर, अयोध्या से आचार्य परमहंस लुलु मॉल पहुंचे और हंगामा किया. पुलिस ने उन्हें भी हिरासत में लिया. परमहंस का कहना था कि वह मॉल का शुद्धिकरण करने के लिए आए हैं. माहौल खराब न हो इसलिए पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया था. बता दें कि आज सुबह ही सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि मॉल को सियासत का अड्डा न बनाएं. प्रदेश की जनता को खुश होना चाहिए कि राजधानी लखनऊ में बड़ा मॉल खुला है.
ये भी पढ़ें -