Lucknow: फर्जी RT-PCR रिपोर्ट बनवाकर PFI नेताओं से मिलने जेल पहुंची 4 महिलाएं गिरफ्तार
Crime News: जेलर अजय राय का कहना है कि बदरुद्दीन और फिरोज दोनों हाई सिक्योरिटी बंदी हैं. ऐसे में उनसे मिलने आई महिलाओं का क्या मकसद हो सकता है? इस बारे में छानबीन की जा रही है.
Lucknow News: राजधानी लखनऊ (Lucknow) की जिला जेल में बंद पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) के नेताओं से मिलने पहुंची 4 महिलाओं को पुलिस (UP Police) ने गिरफ्तार किया है. दरअसल यह महिलाएं फर्जी आरटीपीसीआर (RT-PCR) रिपोर्ट लेकर जेल पहुंची थीं. जेल अधिकारियों की जांच में फर्जीवाड़ा पाए जाने के बाद महिलाओं को रोक कर पुलिस को सूचना दी गई. चारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.
पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के केरल निवासी अंसद बदरुद्दीन और फिरोज को एटीएस ने बीते दिनों विस्फोटक सामग्री के साथ पकड़ा था. दोनों यूपी में भीड़भाड़ वाले स्थानों पर विस्फोट करने और कुछ बड़े नेताओं को निशाना बनाने की साजिश रच रहे थे. पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया था. जानकारी के मुताबिक बदरुद्दीन और फिरोज से मिलने नाजिमा बदरुद्दीन समेत चार महिलाएं अपने 5 बच्चों और दो वकीलों के साथ जेल पहुंचीं और उन्होंने नियमों के मुताबिक आरटीपीसीआर की रिपोर्ट दिखाई.
चारों महिलाओं से पूछताछ की जा रही है
अधिकारियों का कहना है कि महिलाओं ने जो रिपोर्ट दिखाई थी, वह गुड़गांव स्थित एक लैब की थी. जेल प्रशासन को रिपोर्ट पर शक हुआ और गुड़गांव स्थित लैब से संपर्क कर जानकारी मांगी. पता चला कि लैब से एक ही जांच कराई गई थी. बाकी तीन रिपोर्ट उसी जांच के आधार पर फर्जी तरीके से बना ली गई. जेल अधिकारियों ने महिलाओं को रोककर पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने महिलाओं के खिलाफ केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है. चारों महिलाओं से पूछताछ की जा रही है.
बदरुद्दीन और फिरोज की 23 सितंबर को पेशी थी
जेलर अजय राय का कहना है कि बदरुद्दीन और फिरोज की 23 सितंबर को पेशी थी. दोनों हाई सिक्योरिटी बंदी हैं इसलिए उनकी वर्चुअल पेशी कराई गई थी. ऐसे में उनसे मिलने आई महिलाओं का क्या मकसद हो सकता है? इस बारे में छानबीन की जा रही है.
यह भी पढ़ें-
UP Election 2022: यूपी चुनाव के लिए BJP ने चार लेयर में बनाई 'टीम सुपर-30', जानें- किसे मिली जगह