Murder in Lucknow: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के कैसरबाग इलाके में आज सुबह गोली चलने से हड़कंप मच गया. बदमाश ने 40 वर्षीय शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना का कारण पुराना विवाद बताया जा रहा है. टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक मृतक पप्पू सोनकर सब्जी मंडी में काम करता था. कैसरबाग इलाके के असिस्टेंट पुलिस कमिश्नर पवन गौतम ने अखबार को बताया कि आरोपी लल्ली सोनकर और पप्पू सोनकर एक साथ पी रहे थे. इस दौरान दोनों के बीच किसी बात पर कहासुनी हो गई. गुस्से से तिलमिलाया लल्ली ने देसी बंदूक निकाल फायरिंग कर दी और मौके से फरार हो गया.
अस्पताल में डॉक्टरों ने मृत किया घोषित
गोलियों की आवाज सुनकर पड़ोसी और पप्पू के परिजन घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने पप्पू को खून से लथपथ पाया. लोगों ने वारदात की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पप्पू को किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया. अस्पताल में डॉक्टरों ने पप्पू को मृत घोषित कर दिया. पवन गौतम का कहना है कि शुरुआती जांच से पता चला है कि दोनों के बीच पैसे से जुड़ा विवाद चल रहा था.
जल्द पकड़ लिया जाएगा हत्यारा- पुलिस
उन्होंने कहा कि लल्ली के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने तफ्तीश शुरू कर दी है. पुलिस के मुताबिक आरोपी के खिलाफ पहले से ही दो मामले अलग अलग धाराओं में दर्ज हैं. एसीपी ने दावा किया कि पुलिस आरोपी को जल्द पकड़ लेगी.
Gorakhpur: सीएम योगी की आवाज पर झूमती चली आई गैंडा 'हर-गौरी' की जोड़ी, जानिए फिर क्या हुआ