Lucknow News: उत्तर प्रदेश के लखनऊ में आवारा कुत्तों के हमले में एक पांच साल के बच्चे की मौत हो गई जबकि उसकी सात साल की बहन गंभीर रूप से घायल हो गई. दिल को झकझोर देने वाली ये खबर बुधवार देर शाम की है. जब ये दोनों बच्चे अपने घर के बाहर खेल रहे थे तभी करीब 8-10 कुत्तों ने उन पर हमला कर दिया. इस घटना के बाद से स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया और उन्होंने थाने के सामने देर शाम तक धरना दिया और लखनऊ नगर निगम के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. 


आवारा कुत्तों ने बोला बच्चों पर हमला


खबर के मुताबिक लखनऊ के ठाकुरगंज इलाके में रहने वाले मोहम्मद रजा और उसकी बहन जन्नत बुधवार की शाम अपने घर के बाहर खेल रहे थे, तभी करीब 8 से 10 कुत्तों ने उन पर हमला कर दिया. चीखते-चिल्लाते बच्चों को बचाने के लिए स्थानीय लोग दौड़े और बड़ी मुश्किल से कुत्तों को भगाया. जिसके बाद फौरन उन घायल बच्चों को केजीएमयू ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने 5 साल के मोहम्मद रजा को मृत घोषित कर दिया. वहीं उसकी बहन जन्नत आईसीयू में भर्ती है जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. 


पांच साल के बच्चे की जान गई


केजीएमयू ट्रॉमा सेंटर के प्रभारी संदीप तिवारी के मुताबिक दोनों बच्चों को बचाने के लिए पूरी कोशिश की गई, लेकिन बच्चे का खून काफी बह चुका था. खून की कमी के कारण बच्चे को नहीं बचाया जा सका जबकि उसकी बड़ी बहन अब भी गंभीर हालत में हैं. बच्चों के पिता मोहम्मद शबाब ने कहा कि वो अपनी दुकान में काम कर रहे थे जब उन्हें घटना की सूचना मिली और वे केजीएमयू पहुंचे. उनकी पत्नी अपनी बड़ी बेटी के साथ मुंबई में हैं.


स्थानीय लोगों में दिखा भारी आक्रोश


वहीं इस घटना से स्थानीय लोगों में गुस्सा देखने को मिल रहा है. उनका कहना है कि इलाके में आवारा कुत्ते खतरा बने हुए हैं. इन कुत्तों ने पहले भी कई लोगों पर हमला किया था. ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने नगर निगम के समक्ष इस मुद्दे को उठाया था, लेकिन इस पर कोई ध्यान नहीं दिया गया.


ये भी पढ़ें-


UP MLC Election 2022: मेरठ गाजियाबाद एलएलसी सीट पर दिलचस्प मुकाबला, बीजेपी और सपा-रालोद गठबंधन दोनों बड़े दावे


Bareilly News: पेपर खराब होने की वजह से 12वीं के छात्र ने गोली मारकर आत्महत्या की, परिवार ने बताई ये बात