यूपी की राजधानी में रहते हैं 1.75 लाख बांग्लादेशी? इन इलाकों से हटाई जाएंगी 7,335 अवैध झुग्गियां
UP News: लखनऊ में एक एनजीओ ने सर्वे में बताया कि शहर भर में करीब 2400 लोग भीख मांगते हैं. इसके साथ ही 1.75 लाख से ज्यादा बांग्लादेशी शहर में अवैध तरीके से बस गए हैं. ये सर्वे 110 वार्डों में हुआ है.
Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधआनी लखनऊ में नगर निगम अवैध तरीके से शहर में रहने वाले करीब पौने 2 लाख बांग्लादेशियों पर बड़ी कार्रवाई करेगा. नगर निगम ने 110 वार्डों में सर्वे किया. इसमें 7,335 अवैध झुग्गियों की पहचान की गई है. इन्हें जल्द ही तोड़ा जाएगा. रिपोर्ट शासन को भेजी जाएगी. शुक्रवार को लखनऊ की मेयर सुषमा खर्कवाल ने कहा कि शहर में जिस तरह से अवैध प्रवासियों की संख्या बढ़ रही है. यह लोकतंत्र के लिए खतरा है. इन झुग्गियों में रहने वाले 30 हजार 607 लोग कूड़ा उठाने के कारोबार से जुड़े हैं.
महापौर सुषमा खर्कवाल ने कहा कि अवैध तरीके से यह लोग शहर में जमे हुए हैं. पटरियों के किनारे के पते पर इनके आधार कार्ड बने हैं. पूरी रिपोर्ट शासन को भेजी जा रही है. मौजूदा समय में लखनऊ में पौने 2 लाख बांग्लादेशी हैं. दस साल बाद इनकी संख्या की खुद कल्पना डराने वाली है.
दिन में सफाई, रात में चोरी करते हैं- महापौर
मेयर ने कहा कि अवैध रूप से ठेला लगाने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई तो इन लोगों ने हमला कर दिया. ये लोग लोकतंत्र के लिए खतरा हैं. जनसंख्या का दबाव बन रहा है. देश की सुरक्षा को खतरा है. ये लोग पहले झाडू लगाने का काम करते थे, अब ये लोग सब्जी बेचने का काम करते हैं. दिन में साफ-सफाई और रात में चोरी करना इनका काम है. इसकी रिपोर्ट जिला प्रशासन और मंत्री को भेजेंगे. पहली कार्रवाई उन लोगों पर होगी, जिन लोगों ने अपने प्लॉट यहां बनाए हैं. नगर निगम अधिकारियों की मिलीभगत की भी जांच करेंगे. सख्त कार्रवाई की जाएगी.
मेयर ने साफ कहा कि ये लोग चौराहों पर भीख मांगते हैं. इन्हें भीख नहीं दिया जाता तो वो गाड़ियों पर स्क्रैच कर देते हैं. इससे हमारे लोग बेरोजगार हो रहे हैं. ये लोग हमारे ही संसाधन छीन रहे हैं. इन पर कार्रवाई बेहद जरूरी है. नगर आयुक्त नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह का कहना है कि हमारे पास में पर्याप्त संसाधन हैं. हम पूरे शहर को बेहतर करेंगे. 1500 वाहन शहर में डोर-टू-डोर कूड़ा उठा रही हैं. नगर निगम अनधिकृत लोगों को कूड़ा नहीं उठाने देगा. एक साल पहले तक पर्याप्त संसाधन नहीं थे, अब पर्याप्त हैं. अभी चार TCDS हैं, अब 24 और बनेंगे. इससे कूड़े का ढेर नहीं लगेगा.
शहर में अलग-अलग जगहों पर 2.400 लोग भीख मांगते हैं- नगर आयुक्त
नगर आयुक्त ने कहा कि कई चौराहों पर भीख मांगने पर रोक लगाई गई है. डूडा और एक NGO ने सर्वे किया है. इसमें पता चला कि 2400 लोग भीख मांगते मिले हैं. फैजुल्लागंज सहित दूसरे एरिया में ऐसा होता है. इसमें लोगों को सभी विभाग मिलकर जागरूक करेंगे.
फुटओवर ब्रिज के नीचे 99 से अधिक लोग बीमार हैं. जो शहर में अलग-जगह जगहों पर रहते हैं. जिला प्रशासन भी साथ में काम करेगा. मंगलवार को सुबह 9 बजे से नगराम में यह अभियान शुरू किया जाएगा.
नगर आयुक्त ने कूड़ा उठाने की समस्या पर कहा कि टोल फ्री नंबर जारी किया जाएगा. कूड़ा कलेक्शन का यूजर चार्ज बहुत कम है. हम इसे रेगुलाइज करेंगे. हम झुग्गियों का सर्वे करेंगे, वहां रहने वालों का रिहैबिलिटेशन किया जाएगा. पात्र लोगों को पीएम आवास भी दिए जाएंगे.
(लखनऊ से शाहनवाज खान की रिपोर्ट)
यह भी पढ़ें- यूपी में प्राकृतिक विधि से साफ की जाएगी नदी, सीएम योगी ने की परियोजना की शुरुआत