वो 4 मिनट! दुखों से जंग जीत न पाई, लगाया फंदा तो पुलिस को बुला लाया 'AI'
Lucknow News: युवती ने सामान्य होने के बाद बातचीत में बताया कि कुछ समय पहले उसने प्रेम विवाह किया था पर जिस व्यक्ति से उसकी शादी हुई थी. उसने कुछ महीने बाद ही युवती को रखने से मना कर दिया.
UP News: राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज के निगोहा थाना क्षेत्र के 22 वर्षीय एक लड़की की जान मेटा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के कारण बच पाई. मेटा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से लड़की के आत्महत्या करने की सूचना डीजीपी हेड क्वार्टर को गई और वहां से स्थानीय थाने तक सूचना पहुंचने से लेकर पुलिस के मौके तक पहुंचने में मात्र 4 मिनट का समय लगा और पुलिस ने लड़की की जान बचा लिया. उसके बाद पुलिस टीम ने युवती और उसके घर वालों की काउंसलिंग भी की.
आपको बता दें कि 31 अगस्त की दोपहर 12:11 पर लखनऊ के मोहनलालगंज के निगोहा थाना स्थित एक 22 वर्षीय युवती ने अपने गले में फंदा डालकर आत्महत्या करने के प्रयास का वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया. इस दौरान मेटा ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से इसकी सूचना तत्काल डीजीपी हेडक्वार्टर को दी, जहां से संबंधित सर्कल से होते हुए सूचना संबंधित थाने को पहुंची और थाने की पुलिस मात्र चंद सेकंड के अंदर युवती के घर पहुंच गई. युवती ने वीडियो अपलोड 12:11 पर किया और पुलिस 12:15 पर सिर्फ 4 मिनट के अंदर युवती के घर पर थी. पुलिस ने युवती के घर पहुंच कर उसको फंदे से नीचे उतरा और उसके बाद काउंसलिंग की.
मोहनलालगंज के एसीपी रजनीश वर्मा ने एबीपी लाइव से बातचीत में बताया कि मेटा एआई ने जानकारी डीजीपी हेडक्वार्टर को दी. जिसके बाद उन लोगों तक जानकारी आई और इस पूरी प्रक्रिया में मात्र 4 मिनट का समय लगा जब पुलिस युवती के घर पर थी. युवती ने सामान्य होने के बाद बातचीत में बताया कि कुछ समय पहले उसने प्रेम विवाह किया था पर जिस व्यक्ति से उसकी शादी हुई थी. उसने कुछ महीने बाद ही युवती को रखने से मना कर दिया. इसके बाद से युवती अवसाद में थी. युवती ने बताया कि उसका विवाह आर्य समाज मंदिर में हुआ था. घर में कुछ समय से इन बातों को लेकर विवाद भी चल रहा था, युवती ने अपने पति पर इस मामले का आरोप लगाया है. इस मामले में युवती ने अपने पति अमन के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कराया है.
लोन का पैसा न चुकाने पर बैंक कर्मचारी करते थे बेइज्जत, आर्थिक तंगी से परेशान परिवार ने दी जान