UP News: उत्तर प्रदेश के लखनऊ के चिड़ियाघर में एक दर्दनाक हादसा हुआ, यहां पर एक कर्मचारी की मौत हो गई है. कुछ दिन पहले कानपुर चिड़ियाघर से आए दरियाई घोड़े ने सूरज नामक के कर्मचारी को मौत के घाट उतार दिया है. जानकारी के अनुसार कर्मचारी सूरज 10 बजे के करीब हिप्पो के बाड़े में गया था और इसी दौरान हिप्पो ने हमला कर दिया. वहीं इस दौरान राजू नामक कर्मी पर भी हिप्पो ने हमला किया, इस हमले में सूरज की मौत हो गई और राजू का इलाज जारी है.
मृतक सूरज 5500 रु महीना की सैलरी पर चिड़ियाघर में काम कर रहा था. सूरज करीब 12 साल से चिड़ियाघर में सफाई का काम कर रहा था. वहीं इस घटना के बाद मृतक सूरज के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. मृतक सूरज लखनऊ के कंपवेल रोड बरौरा थाना ठाकुरगंज का निवासी था और वह राजधानी लखनऊ स्थित नवाब वाजिद अली शाह प्राणि उद्यान में काम करता था.
चिड़ियाघर प्रशासन ने दी 50,000 रुपये की आर्थिक सहायता
वहीं इस मामले को लेकर प्राणि उद्यान की निदेशक अदिति शर्मा ने कहा कि सफाई कर्मी सूरज सुबह 10 बजकर लगभग 45 मिनट पर चिड़ियाघर में दरियाई घोड़े के बाड़े की सफाई कर रहा था. सफाई के दौरान ही सूरज पर दरियाई घोड़े ने हमला कर दिया और जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया. इसके सात ही अदिति ने कहा कि सूरज को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. उन्होंने कहा कि सूरज साल 2013 से लखनऊ के चिड़ियाघर में काम कर रहा था और विभिन्न बाड़ों की सफाई से जुड़े कार्य करता था. सूरज की मौत पर चिड़ियाघर प्रशासन को दुख है और उनकी तरफ से मृतक के परिवार को 50,000 रुपये की आर्थिक सहायता दी गई है.
IN Pics: सूरत के जौहरियों ने बनाई राम दरबार की मूर्ति, सोने-चांदी और हीरों से है जड़ित