UP News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ (Lucknow) में कुछ युवकों ने एक लड़की पर ब्लेड से हमला किया (Blade Attack) और उसके दोपहिया वाहन को भी जला दिया. इस मामले में तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया है. यह घटना लखनऊ की वृंदावन योजना कॉलोनी (Vrindavan Yojana Colony) की है. लड़की और उसके परिवार के कुछ सदस्यों ने उन युवकों के धूम्रपान करने पर आपत्ति जताई थी. घटना के बाद में लड़की को अस्पताल ले जाया गया और बाद में इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई.


पीड़िता के घर के बाहर पी रहे थे सिगरेट


एफआईआर के अनुसार, सेक्टर 5ई में पीड़िता के घर के बाहर युवक धूम्रपान कर रहे थे, तभी उसके परिवार के सदस्यों ने वहां मौजूद रहने पर आपत्ति जताई. इसके बाद उन युवकों ने लड़की के परिवार के सदस्यों के साथ गाली-गलौज की और घटनास्थल से निकलने से पहले घर पर ईंटें फेंक दीं. राते में वे वापस लौट आए और उन्होंने उस वक्त शराब भी पी रखी थी. 


UP Politics: नए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के एलान से पहले जेपी नड्डा से मिले केशव प्रसाद मौर्य, इन तस्वीरों के क्या हैं संकेत


दोपहिया वाहन को भी लगा दी आग


पीड़िता के भाई ने कहा, 'उनमें से एक ने ब्लेड जैसी वस्तु निकाली और मेरी बहन पर हमला कर दिया. उसके हाथ में चोट लगी है. उन्होंने हमारे दोपहिया वाहन को घसीटा और उसे जला दिया.' घटना की शिकायत मिलने पर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. डीसीपी ईस्ट प्राची सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सुमित, बंटी और गौरव के रूप में हुई है जबकि एक और बदमाश अवनीश फरार है.


ये भी पढ़ें -


Khatima News: खटीमा में रोड की खस्ता हालत के बाद ग्रामीणों का गुस्सा फूटा, मरम्मत न होने पर आंदोलन की दी चेतावनी