UP News: लखनऊ के चिनहट थाने में एक युवक मोहित पांडे की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मोहित के परिवार वालों ने थाने की पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं परिवार का कहना है कि मोहित को थाने में गंभीर चोटें आई थीं, जिसके बाद उसकी मौत हुई. प्रदर्शनकारियों ने इंस्पेक्टर चिनहट को लोहिया अस्पताल में बुलाओ के नारे लगाए. इसके साथ ही वह मांग कर रहे थे कि दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए. वहीं मृतक की माता तपेश्वरी देवी की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है.


पुलिस विभाग इस मामले की जांच कर रहा है, लेकिन परिवार वालों का कहना है कि उन्हें न्याय चाहिए. इस घटना ने एक बार फिर से पुलिसिंग के तरीकों पर सवाल उठाए हैं. मामला बढ़ता देख पुलिस ने मृतक की माता तपेश्वरी देवी की तहरीर पर केस दर्ज किया है. इस तहरीर में परिवार ने आरोप लगाया है कि छोटे बेटे मोहित को पुलिस द्वारा मारा गया जिस कारण लॉकअप में उसकी मौत हो गई.


मृतक की माता ने पुलिस की दी गई तहरीर में थाना प्रभारी चिनहट अश्वनी चतुर्वेदी व अन्य पुलिस के खिलाफ नाम दिया है. थाना चिनहट में तहरीर के आधार पर, आदेश, आदेश के चाचा, थाना अध्यक्ष चिनहट अश्वनी चतुर्वेदी व अन्य अज्ञात पर धारा BNS 2023 103(1) व BNS 2023 61(2) गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. 


चाचा ने लगाए पुलिस पर गंभीर आरोप


वहीं इस मामले पर मृतक के चाचा रामदेश पांडे ने कहा कि यह मामला देवा रोड का है, जहां मारपीट हुई थी जिसमें दफा 151 में लेकर आए थे कोई नेता आया है जिसके कहने पर बुरी तरह मरवाया गया. जब उसकी मौत हो गई तब हमें बताया गया दूसरे भाई का भी पता नहीं लग रहा है कहां पर है, बताया जा रहा कोर्ट में है.


जांच के बाद साफ हो पाएगा क्या मामला है- एडीसीपी


इधर मौके पर पहुंचे एडीसीपी पंकज सिंह द्वारा बताया गया अभी प्रकरण की जांच की जा रही है जांच के बाद साफ हो पाएगा क्या मामला था. अस्पताल में आने के बाद पता चला की मौत हुई है. अभी जानकारी नहीं हो पाई है जांच की जा रही है मोहित नाम का आदमी है जिसकी उम्र 32 साल है उनकी मृत्यु हुई है.


साध्वी प्राची ने CM योगी के इस बयान का खुलकर किया समर्थन, वक्फ बोर्ड पर दिया बड़ा बयान