UP News: ऑनलाइन गेम (Online Game) की लत किसी से क्या करवा सकती है इसका एक उदाहरण लखनऊ में देखने को मिला जहां एक नाबालिग लड़के (Minor Boy) ने कथित रूप से अपने मां की हत्या कर दी. मां का केवल कुसूर इतना था कि वह अपने 16 वर्षीय बेटे को PUBG खेलने से रोक रही थी. पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी. 


पुलिस ने बताया कि लड़के को ऑनलाइन गेम खेलने की लत थी और वह मां द्वारा खेलने से मना करने से नाराज था. पुलिस ने मंगलवार की रात मां का आंशिक रूप से क्षत-विक्षत शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. नाबालिग लड़का पुलिस की हिरासत में हैं. पुलिस ने बताया लड़के ने शनिवार को अपनी मां को गोली मार दी थी और उसके शव को दो दिन तक कमरे में बंद रखा, दो दिन बाद उसने मंगलवार को पश्चिम बंगाल में रह रहे पिता को घटना की जानकारी दी. उसके पिता सेना में जवान हैं.


शव की दुर्गंध रोकने के लिए रूम फ्रेशनर का किया इस्तेमाल


उन्होंने बताया कि घटना के वक्त लड़के की नौ वर्षीय बहन भी घर पर थी. लड़के ने कथित तौर पर उसे धमकाया और शव से निकलने वाली दुर्गंध को छिपाने के लिए रूम फ्रेशनर का इस्तेमाल किया. घटना की जानकारी देते हुए अपर पुलिस उपायुक्त कासिम आबिदी ने बताया, 'घटना पीजीआई थाना क्षेत्र के यमुनापुरम कॉलोनी की है. लड़के के पिता वर्तमान में पश्चिम बंगाल में तैनात हैं और उसकी मां बेटे और बेटी के साथ लखनऊ में रहती थी.' अधिकारी ने कहा, '16 साल का बेटा ऑनलाइन गेम पबजी का आदी था. उसने हमें बताया कि उसकी मां उसे गेमिंग के लिए रोकती थी, इसलिए उसने उसे मार डाला. नाबालिग ने अपनी मां को गोली मारने के लिए अपने पिता की लाइसेंसी बंदूक का इस्तेमाल किया.'


Bulandshahr Robbery: सर्राफा व्यापारी से लूट मामले में पुलिस के हाथ अबतक खाली, नाराज व्यापारियों ने दी ये चेतावनी


बहन को धमकाया, पिता से गढ़ दी झूठी कहानी


पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल हथियार भी बरामद कर लिया है. पुलिस के मुताबिक नाबालिग ने शनिवार रात मां को गोली मार दी और छोटी बहन को दूसरे कमरे में रखा और उसे किसी को न बताने के लिए धमकाया. जिस कमरे में शव रखा था, उसमें ताला लगा दिया. अधिकारी ने कहा, 'मंगलवार शाम को जब शव से निकल रही गंध तेज हो गई तो उसने अपने पिता को घटना के बारे में बताया. पिता ने पड़ोसियों को बताया जिन्होंने पुलिस को सूचना दी.' उन्होंने कहा, 'लड़के ने शुरू में घटना के बारे में झूठी कहानी गढ़ने की कोशिश की, लेकिन जल्द ही सच्चाई का खुलासा कर दिया'


ये भी पढ़ें -


Banda जेल के डिप्टी जेलर पर गिरी गाज, Mukhtar Ansari को स्पेशल ट्रीटमेंट देने के आरोप में कार्रवाई