UP News: आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) उत्तर प्रदेश में सेल्फी विद स्कूल (Selfie with School) अभियान शुरू करने जा रही है. पार्टी के यूपी प्रभारी और राज्यसभा सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh) ने कहा कि शिक्षक दिवस  (Teacher's Day) से शुरू ये अभियान एक हफ्ते तक चलेगा. अभियान के दौरान आम आदमी पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता स्कूल जाकर वहां की दशा दिखाने के लिए सेल्फी खींचेगे. यूपी के 50 बदहाल स्कूलों का हाल सेल्फी के जरिए दिखाया जाएगा.


संजय सिंह ने किया यह दावा


संजय सिंह ने कहा कि यूपी में सरकारी स्कूलों की दशा बहुत खराब है. 25777 स्कूल बंद हैं. सोनभद्र में छोटे-छोटे बच्चों को मिड डे मील में नमक और रोटी दी जा रही है. कन्नौज में शिक्षक ने बच्चे को पीट-पीटकर उसकी हालत खराब कर दी. उन्होंने कहा कि यूपी की शिक्षा व्यवस्था इतनी बदहाल स्थिति में है कि सत्र शुरू होने के 6 महीने बाद भी बच्चों को कॉपी किताबें नहीं मिल सकी हैं.



Ghaziabad: शराब पीकर मारपीट करता था पिता, नाबालिग बेटी ने तंग आकर कर दी हत्या


निकाय चुनाव में स्कूल पर बात करेगी आप


 संजय सिंह ने प्रदेश की जनता से मिड डे मील के खराब भोजन के वीडियो और फोटो आम आदमी पार्टी के व्हाट्सएप नंबर 83829 28009 पर भेजने की अपील की. उन्होंने कहा कि इन स्कूलों की बदहाली आम आदमी पार्टी निकाय चुनाव में दिखाएगी. संजय सिंह ने यह भी बताया कि निकाय चुनाव के प्रत्याशियों के चयन के लिए चयन समिति बनाई जा रही है. समिति की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत और सदस्य सर्वजीत करेंगे. समिति के अलावा विभिन्न प्रकोष्ठ के प्रवक्ता भी प्रत्याशियों का चयन करेंगे.


ये भी पढ़ें -


UP Politics: मदरसों का सर्वे कराने पर यूपी में सियासत तेज, ओवैसी ने उठाए सवाल तो केशव प्रसाद मौर्य ने दिया जवाब