UP News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी (AKTU) के बैंक खाते से 120 करोड़ की ठगी का लखनऊ पुलिस ने खुलासा कर दिया है. वहीं AKTU के खाते से 120 करोड़ रुपये की ठगी करने वाले गैंग 7 बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में एक अहमदाबाद एक सूरत और पांच उत्तर प्रदेश के विभिन्न शहरों के रहने वाले है.


यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया और एकेटीयू की फर्जी मेल आईडी बनाकर जलसाजों ने AKTU के एसबीआई खाते से 120 करोड़ रुपये ट्रांसफर करवा लिए थे. गैंग के मास्टरमाइंड ने खुद को AKTU का चीफ अकाउंट ऑफिसर बनकर AKTU के नाम पर UBI बैंक का सेविंग अकाउंट खुलवाकर ट्रांजैक्शन करने लगा था. AKTU के खाते से आई 120 करोड़ रुपये की रकम को अहमदाबाद की श्री श्रद्धा एजुकेशन एंड चैरिटेबल ट्रस्ट में ट्रांसफर करवाए गए. यूबीआई के चीफ मैनेजर अनुज कुमार सक्सेना ने इस मामले में लखनऊ साइबर थाने में एफआईआर दर्ज करवाई थी.  इस मामले की जांच के बाद लखनऊ साइबर टीम ने 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.


हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान गुजरात के जोशी देवेंद्र प्रसाद प्रभाशंकर, अहमदाबाद के पटेल उदय, उन्नाव के राजेश बाबू, लखनऊ के मानसरोवर योजना के गिरीश चंद्र, लखनऊ के महानगर के शैलेश कुमार रघुवंशी, अमेठी के दस्तगीर आलम और बस्ती के कृष्णकांत के रूप में हुई है. वहीं फार्मासिस्ट शैलेश कुमार रघुवंशी ने लेन-देन किया, गिरोह का एक और सदस्य अनुराग श्रीवास्तव अभी भी फरार है. पुलिस ने आरोपियों से सात मोबाइल फोन जब्त करके आरोपियों से 119 करोड़ रुपये भी बरामद किए है.


इस मामले को लेकर 12 जून को अपनी शिकायत में बैंक मैनेजर अनुज सक्सेना ने बताया कि 3 जून को मनाली में छुट्टियां मनाने के दौरान उन्हें एक व्यक्ति का फोन आया जिसने खुद को डॉ. शैलेश कुमार रघुवंशी बताया और सक्सेना का विजिटिंग कार्ड मांगा और कहा कि उसे फिक्स्ड डिपॉजिट के लिए ऑफर चाहिए. सक्सेना ने बताया कि उन्होंने रघुवंशी को बैंक भेजा और बैंक अधिकारियों को उनकी मदद करने के निर्देश दिए.


यूपी में जानलेवा हुआ मौसम, गाजियाबाद में गर्मी से 24 घंटे में 30 लोगों की मौत की आशंका!