लखनऊ में मतगणना स्थल पर लगेंगे एसी-कूलर, भीषण गर्मी को देखते हुए लिया गया फैसला
Lok Sabha Election 2024 Result: जिला निर्वाचन अधिकारी ने शहर के तापमान को देखते हुए यह कदम उठाया है. लखनऊ की बात करें तो दोपहर में यहां गर्मी के कारण लोग सिर्फ बहुत जरूरत होने पर निकल रहे है.
Lok Sabha Election 2024: देश में लोकसभा का चुनाव खत्म हो चुका है, 4 जून को मतगणना होनी है. मतगणना को लेकर के सभी जिला प्रशासन तैयारियों में जुट गए हैं. लखनऊ में भी मतगणना स्थल पर विशेष तैयारी हो रही हैं. लखनऊ के जिला निर्वाचन अधिकारी डॉक्टर सूर्यपाल गंगवार ने लखनऊ के मतगणना केंद्र रमाबाई स्थल का निरीक्षण करते हुए वहां पर चिकित्सा कैंप, मीडिया सेंटर और कंट्रोल रूम की व्यवस्था का जायजा लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए.
उत्तर प्रदेश में पड़ रही प्रचंड गर्मी और हीट वेव को देखते हुए पहली बार मतगणना कक्ष कमें पंखे, कूलर के अलावा एसी भी लगवाए जा रहे हैं. इसके लिए लखनऊ में तीन केवीए के अलग-अलग ट्रांसफार्मर लगाए गए हैं. लखनऊ में मतगणना के सभी 10 रूम पूरी तरह से गर्मी से बचने के लिए एसी युक्त रहेंगे. जिला निर्वाचन अधिकारी ने शहर के तापमान को देखते हुए यह कदम उठाया है. लखनऊ की बात करें तो दोपहर में यहां गर्मी के कारण लोग सिर्फ बहुत जरूरत होने पर निकल रहे है. ऐसे में कई घंटे तक मतगणना स्थल में ड्यूटी करने वाले लोगों के लिए ये समय एक चुनौती जैसा है और वहां किसी प्रकार की कोई समस्या ना हो इसके लिए जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतगणना हाल में एसी लगाने के निर्देश दिए हैं. डीएम के निर्देश पर हर एक मतगणना हाल में दो-दो एयर कंडीशन लगाए गए हैं.
परिसर की सुरक्षा का जिम्मा CISF को दिया गया है और पूरे परिसर में सीसीटीवी लगाई गई है. सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए सीसीटीवी से पूरे मतगणना स्थल की मॉनिटरिंग की जाएगी. इससे राजनीतिक दल के प्रत्याशी भी स्ट्रांग रूम और परिसर की निगरानी कर सकते हैं. वहीं मतगणना वाले दिन आपात स्थिति से निपटने के लिए परिसर में चिकित्सा कैंप, एंबुलेंस और अग्निशमन गाड़ी की व्यवस्था की जा रही है इसके साथ ही मीडिया सेंटर और कंट्रोल रूम भी बनाया गया है.
अफजाल अंसारी को योगी के मंत्री के लिए है हमदर्दी, चुनाव में राम मंदिर फैक्टर का भी दिया जवाब