Holi 2025 Celebration: उत्तर प्रदेश में होली का त्योहार जमकर मनाया गया. इस दौरान कई जगहों पर होली का हुड़दंग देखने को मिला. कोई घरों के आंगन में होली खेल रहा था तो कोई घरों की छतों, गलियों और चौराहों पर होली खेल रहा था. इस दौरान कई हादसे भी हुए, एक आंकड़े के मुताबिक लखनऊ में होली के दिन 250 से ज्यादा दुर्घटनाएं हुई, जिसमें 410 से अधिक लोग घायल हो गए. इनमें सड़क हादसों के लेकर अन्य विवाद और मारपीट की घटनाएं शामिल हैं. 


इनमें से सबसे ज्यादा नशे में तेज रफ्तार से गाड़ी चलाने हादसों की वजह बना. जिसके में कई लोग घायल हुए. यूपी में होली के दिन 250 से ज्यादा सड़क दुर्घटनाएं देखने को मिली, जिसमें 410 लोग घायल हो गए. पिछले साल की बात करें तो होली पर 230 लोग घायल हुए थे, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था वहीं इस बार 135 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. इनमें से 86 मरीजों को प्राथमिक इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. पांच लोगों को गंभीर चोंटे आईं, जिनकी इलाज के दौरान मौत हो गई. 


होली के दिन हुई कई दुर्घटनाएं


सड़क हादसों के अलावा कुत्ते के काटने, आंख में रंग जाने की वजह से भी कई मरीजों को अस्पताल लाया गया. होली की मस्ती के बीच 38 लोगों को कुत्ते ने काट लिया, जिसके बाद उन्हें अस्पताल लाया गया तो वहीं 77 से अधिक लोगों की आंखों में रंग चले जाने की वजह से उनकी आंखें चोटिल हो गईं. इनमें से 35 की आंखों में गंभीर चोटे आईं तो दस लोगों की आंखों में मारपीट की वजह से चोट आई. 



होली पर हुए हादसों में सिविल अस्पताल में 100 मरीजों को लाया गया. अस्पातली के सीएमएस ने बताया कि इनमें 30 मरीजों को भर्ती कराया गया है. तीन लोग आग से झुलसने की हालत में लाए गए हैं. जब दो घायलों को मृत अवस्था में ही लाया गया था. 25 मरीज गंभीर रूप से घायल हो गए है. जिन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया है इनमें से कुछ मरीज वेंटिलेटर पर हैं. पांच घायलों को ऑक्सीजन पर रखा गया है.  


संभल की शाही जामा मस्जिद में रंगाई-पुताई का काम शुरू, सामने आया वीडियो