Lucknow News: लखनऊ के नाका हिंडोला क्षेत्र स्थित राजेंद्र नगर में एक निर्माणाधीन मकान में बड़ा हादसा उस वक्त हो गया, जब बेसमेंट बनाने के लिए खुदाई की जा रही थी और तभी मिट्टी धंसने से तीन मजदूर उसमें फंस गए. मजदूरों के फंसने के बाद वहां अफरा तफरी का माहौल मच गया. हालांकि तुरंत स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया जिसके बाद रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू हुआ.
पुलिस के आने के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू हुआ और उसके बाद काफी मशक्कत से तीनों मजदूरों को मलबे से बाहर निकाला जा सका. बाहर निकालने के बाद मजदूरों को तुरंत बलरामपुर अस्पताल भेजा गया, जहां उनका इलाज जारी है. सूत्रों के माने तो प्राथमिक जांच में बेसमेंट की बेतरतीब हुई खुदाई को दुर्घटना की वजह बताई जा रही है.
घटना होने के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी कि ऐशबाग पुल के पास राजेन्द्र नगर में एक दीवार गिर गयी है, जिसके मलबे के नीचे 3 व्यक्ति दब गये हैं. इस सूचना पर तुरंत नाका थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और मलबे के नीचे से तीनों घायल व्यक्तियों को निकाला गया. जो व्यक्ति घायल हैं वो सभी सीतापुर के रहने वाले हैं.
अस्पताल में चल रहा इलाज
इसमें एक का नाम दयालू है तो दूसरे का नाम सरोज है और तीसरा सरोज की पत्नी फूलमती है. इन सभी को पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से निकाल कर इलाज के लिए एंबुलेंस से बलरामपुर अस्पताल भिजवाया, जहां उनका इलाज चल रहा है. शुरुआती जांच में मजदूरों के पास सुरक्षा उपकरण न होने के बात भी निकल के सामने आई है.
वहीं एलडीए के मुताबिक इस जगह का बेसमेंट और ग्राउंड फर्स्ट फ्लोर का नक्शा पास था और नक्शे के अनुरूप खुदाई हो रही थी. हालांकि खबर लिखे जाने तक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई है. संभावना है कि जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.