Lucknow News: पुलिस कस्टडी से बार-बार फरार हो रहा था आरोपी, पूछा- तो बताई हैरान करने वाली वजह
Lucknow News: आरोपी विपिन कई बार पुलिस की हिरासत से फरार हो चुका है. पुलिस ने पूछताछ के दौरान जब आरोपी से बार-बार भागने की वजह पूछी तो उसने बेहद हैरान करने वाली वजह बताई.

Lucknow Crime News: यूपी में पुलिस (Police) की हिरासत से बार-बार फरार होने के मामले में चर्चित आरोपी को लखनऊ पुलिस ने एक बार फिर से गिरफ्तार कर लिया है. ये बदमाश एक बार नहीं बल्कि कई बार पुलिस को चकमा देकर भाग चुका है. इसके खिलाफ लखनऊ (Lucknow) और लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri) में 23 आपराधिक मामले दर्ज हैं. पुलिस ने इस शख्स को एक बार फिर से कुछ ही महीनों में गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने पूछताछ के दौरान जब उससे सवाल किया कि वो बार-बार क्यों फरार होता है तो आरोपी ने बेहद हैरान करने वाला जवाब दिया.
पुलिस के मुताबिक आरोपी युवक का नाम विपिन उर्फ विवेक मौर्य है. जिसकी उम्र 25 साल है और वो लखीमपुर खीरी का रहने वाला है. आरोपी विपिन को इस बार लोगों को नशीला पदार्थ खिलाकर उनका कीमता सामान लूटने के आरोप है. पुलिस के मुताबिक आरोपी विपिन कई बार पुलिस की कस्टडी से फरार हो चुका है. इससे पहले पिछले साल ही 11 नवंबर को जब पुलिस आरोपी विपिन को अदालत पेशी के लिए ले जा रही थी तो वो पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. इसके बाद 17 दिसंबर को पुलिस ने उसे फिर गिरफ्तार किया लेकिन अगले ही दिन वो फिर से भाग गया.
बार-बार फरार होने की बताई ये वजह
पुलिस पूछताछ के दौरान आरोपी विपिन से पुलिस ने उसे बार-बार फरार हो जाने की वजह पूछी तो आरोपी ने कहा कि वो अपनी पत्नी को सबक सिखाना चाहता है इसलिए वो जेल से भाग जाता है. आरोपी ने बताया कि उसकी पत्नी बिहार में किसी दूसरे शख्स के साथ रहती है. इस मामले में ज्यादा जानकारी देते हुए लखनऊ डीसीपी (सेंट्रल) अपर्णा रजत कौशिक ने कहा, "विपिन को जैसे ही इस बात का एहसास होता था कि पुलिस उस तक पहुंच सकती है तभी वो उत्तराखंड, दिल्ली और हरियाणा भाग जाता था."
ये भी पढ़ें- बीजेपी पर भड़के शिवपाल सिंह यादव, कहा- 'हम भगवान राम और कृष्ण को मानने वाले लोग, BJP की जला देंगे लंका'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
