Ekana Stadium Match News: लखनऊ के इकाना स्टेडियम में 12 अक्टूबर को हुए मैच के दौरान ड्यूटी छोड़कर क्रिकेट देखना 15 पुलिसकर्मियों को भारी पड़ गया है. ड्यूटी के दौरान मैच देखने और ड्यूटी में लापरवाही बरतने के आरोप में एक्शन के निर्देश दिए गए हैं.  अधिकारियों ने अब इन सभी के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के आदेश दिए हैं, ये सभी पुलिसकर्मी ड्यूटी प्वाइंट को छोड़कर मैदान के अंदर मैच देख रहे थे.


इन पुलिसकर्मियों में दो पीएसी के जवान भी शामिल थे, जिनपर भी निलंबन की कार्रवाई की जाएगी. इन पुलिसकर्मियों के निलंबन को लेकर पत्र भेज दिया गया है. वहीं पीएसी के जवानों के लिए 23वीं वाहिनी मुरादाबाद को पत्र भेजकर जानकारी दी गई.  जिसके बाद इन पर भी कार्रवाई हो सकती है.  


जानें- क्या हुआ था उस दिन


दरअसल 12 अक्टूबर लखनऊ के इकाना स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच मैच था, जिसके बाद स्टेडियम की सुरक्षा और यहां आने वाले वीवीआईपी मेहमानों की सुरक्षा के इंतजाम किए गए थे. इकाना स्टेडियम कई पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई थी. जिन्हें मैदान के अंदर और बाहर अलग-अलग जगहों पर ड्यूटी प्वाइंट दिए गए थे, लेकिन मैच के दौरान ये पंद्रह पुलिस कर्मी अपनी ड्यूटी छोड़कर मैच देखने मैदान के अंदर पहुंच गए, जो सुरक्षा में एक बड़ी चूक थी, इस लापरवाही की जानकारी जब अफसरों को लगी तो इस मामले में जांच के आदेश दे दिए गए और अब इन पर कार्रवाई की तलवार लटक रही है. 


लापरवाही बरतने में हो सकती है कार्रवाई


खबर के मुताबिक इकाना स्टेडियम में जिन पुलिसकर्मियों के मैदान के अंदर ड्यूटी लगी थी उन्हें नीले रंग के कार्ड दिए गए थे वहीं जिनकी ड्यूटी मैदान के बाहर थी उन्हें पीले और सफेद रंग के कार्ड दिए गए थे. मैच के दौरान ये बात सामने आई कि कुछ सफेद और पीले आईकार्ड वाले पुलिसकर्मी मैच देखते पाए गए. जब दो पीएसी के जवानों की आवास पर लगी थी वो भी ड्यूटी की बजाय मैच देखने पहुंच गए. 


Caste Census: जातीय जनगणना को लेकर अखिलेश यादव का बड़ा दावा, कहा- चुनाव से पहले BJP उठा सकती है ये कदम