UP News: पूर्व विधायक विजय मिश्रा (Vijay Mishra) के परिवार पर प्रशासन का शिकंजा कसता चला जा रहा है. अब बहू रूपा मिश्रा (Roopa Mishra) की लखनऊ में मौजूद संपत्ति को कुर्क किया गया है. पुलिस के मुताबिक गैंगस्टर एक्ट (Gangster Act) के तहत यह कार्रवाई की गई है. रूपा मिश्रा के घर के बाहर जिलाधिकारी के नाम से नोटिस भी चस्पा कर दी गई है.


भदोही के पुलिस इंस्पेक्टर राकेश सिंह ने बताया, 'हमने पूर्व विधायक विजय मिश्रा की बहू रूपा मिश्रा के लखनऊ में मौजूद बंगले को कुर्क करने का आदेश दिया है. गैंगस्टर्स के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. आगे की जांच जारी है.' संपत्ति को कुर्क किए जाने पर लखनऊ सदर तहसील की नाएब तहसीलदार आकृति श्रीवास्तव ने बताया कि यह कदम गैंगस्टर एक्ट के तहत उठाया गया है जिसके आदेश जिलाधिकारी ने दिए थे. 


नवंबर में भी की गई थी कार्रवाई


इससे पहले नवंबर में भी विजय मिश्रा की संपत्ति कुर्क की गई थी जो कि बेटे, बहू और समधी के नाम पर रजिस्टर कराई गई थी. इसकी कीमत करीब 11 करोड़ रुपये थी. विजय मिश्रा ने आपराधिक गतिविधियों से अर्जित धन से अपने परिजनों और रिश्तेदारों के नाम पर जमीन कराई थी. विजय मिश्रा फिलहाल जेल में बंद है और उसके खिलाफ हत्या, लूट, अपहरण, गैंगरेप, मारपीट, सम्पत्ति हड़पने, जालसाजी, रंगदारी सहित गंभीर अपराधों के कुल 83 केस दर्ज हैं. बताया जा रहा है कि घर के बाहर नोटिस चस्पा कर दिया गया है. इसमें लिखा गया है, 'भदोही के जिला मजिस्ट्रेट के 29 नवंबर के आदेश के मुताबिक विजय मिश्रा के द्वारा अपराध से अर्जित अवैध धन से अपनी बहू रूपा मिश्रा के नाम से मालवेरी सुशान्त गोल्फ सिटी लखनऊ में खरीदी गई संपत्ति को गैंगस्टर एक्ट के तहत कुर्क किया जाता है.'


ये भी पढ़ें -


Mainpuri Bypoll: मैनपुरी उपचुनाव में क्यों मजबूत दिख रहे हैं अखिलेश यादव, क्या बीजेपी के हर प्लान हो सकते हैं फेल?