Afghanistan Crisis: अफगानिस्तान के स्टूडेंट्स ने बयां किया दर्द, बोले- हर पल सता रही है परिवार की चिंता
Lucknow Afghan Students: लखनऊ यूनिवर्सिटी में करीब 60 अफगानी स्टूडेंट्स पढ़ाई कर रहे हैं. स्टूडेंट्स अपने परिवार को लेकर परेशान नजर आ रहे हैं, हर थोड़ी देर में परिजनों से हालचाल लेते हैं.
Lucknow Afghan Students: अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बीच लखनऊ में रहकर पढ़ाई कर रहे अफगानिस्तान के स्टूडेंट्स परेशान हैं. हर पल बस यही चिंता है कि पता नहीं वहां परिवार का क्या हाल होने वाला है. हर थोड़ी देर में परिजनों से बातचीत कर उनका हाल लेते हैं. परिजनों ने भी साफ कह दिया है कि हालात बहुत खराब हैं, अभी वापस आने की सोचना भी नहीं. लखनऊ यूनिवर्सिटी के विभिन्न विभागों में करीब 60 अफगानी स्टूडेंट्स अलग-अलग कोर्स की पढ़ाई कर रहे हैं. ये मेधावी स्कॉलरशिप पर यहां अपना भविष्य सुनहरा बनाने आए हैं. लेकिन, अब इन्हें अपने भविष्य का कुछ पता नहीं है.
सता रही है परिवार की चिंता
अफगानिस्तान के मजार शरीफ के रहने वाले मोहम्मद जबी साकिब लखनऊ यूनिवर्सिटी में एमएससी के स्टूडेंट हैं. जबी ने बताया कि अब तो नींद भी नहीं आती है. हर पल सिर्फ परिवार की चिंता में हैं, पता नहीं उनका क्या होगा. हर थोड़ी देर में परिजनों से हालचाल लेते हैं. उनकी आवाज सुनते ही ये राहत मिलती है कि सब सुरक्षित है.
भारत में सुरक्षित महसूस करते हैं
जबी ने बताया कि वहां सफेद झंडे लहराते देख सभी डरे हुए हैं. परिवार में माता, पिता, भाई, बहन समेत कुल 9 लोग हैं. इसके अलावा बाकी रिश्तेदार. परिवार के जो लोग नौकरी कर रहे थे वो भी घर पर बैठे हैं. एक तरफ जान का खतरा लगता है तो साथ ही अब आर्थिक हालात बिगड़ने से भी परेशानी है. जबी साफ कहते हैं कि वहां आतंक फैलाने वाले पाकिस्तानी हैं जो तालिबान की शक्ल में आए हैं. जबी ने कहा कि वो चाहते हैं कि अपने परिवार को भारत ले आएं, यहां खुद को सुरक्षित महसूस करते हैं.
परिवार की चिंता सता रही है
अफगानिस्तान से आए जामिल इरफानी ने बताया कि हाल ही में लखनऊ यूनिवर्सिटी से एमबीए किया है. वीजा भी दिसंबर तक ही बचा है. वैसे तो पूरा परिवार बामियान में है लेकिन 2 बहनें काबुल में हैं. जामिल ने बताया कि वहां हालात बहुत खराब हैं. पूरा परिवार घर में ही कैद है. कोई बाहर नहीं निकल सकता है. तालिबान ने पूरी तरह सब पर कब्जा कर लिया है. घर पर बात होती है, सबने वापस आने से मना किया है. जामिल ने कहा कि उनका एक साथी करीब 25 दिन पहले भारत से वापस अफगानिस्तान लौटा था. अब वापस नहीं आ पा रहा. वहां के हालात देख डर लगता है. अब तो सोने पर भी वही सब सपनो में आता है. परिवार की चिंता सता रही है.
पता नहीं अगले पल क्या होगा
अफगानिस्तान से आए इलियाज राही के हालात भी कुछ ऐसे ही हैं. हाल ही में लखनऊ यूनिवर्सिटी से एमबीए किया है. सोच था पढ़ाई के बाद घर जाकर परिवार से मिलेंगे. लेकिन, अब ऐसे हालात बदल गए हैं. हाल ही में हवाई जहाज से लटके लोगों को गिरकर मरते देखा तो डर और बढ़ गया है. इलियाज ने बताया कि, कहा जा रहा है कि किसी को खतरा नहीं होगा, सबको सुरक्षा देंगे, लेकिन ऐसा नही है. असल हालात तो ये हैं कि जो वहां है वही जनता है कि कैसे एक एक पल बीत रहा है. पता नहीं अगले पल क्या होगा.
पता नहीं वहां क्या होगा
लखनऊ यूनिवर्सटी में एमजेएमसी की स्टूडेंट हंगामा ने बताया कि ग्रेजुएशन तक काबुल में पढ़ाई की. पत्रकारिता का कोर्स किया. आगे हायर एजुकेशन के लिए स्कॉलरशिप पर लखनऊ यूनिवर्सिटी आए. कोर्स खत्म हुआ है, रिजल्ट आने वाला है. घर जाने की तैयारी में थे, लेकिन अब ऐसा संभव नहीं है. हंगामा कहती हैं कि उनकी दरख्वास्त है कि जो यहां रह रहे हैं उनका वीजा बढ़ाया जाए. अभी हालात सामान्य होने तक कोई वापस नहीं जाना चाहता है. पता नहीं वहां क्या होगा.
ये भी पढ़ें: