Lucknow News: लखनऊ विकास प्राधिकरण कुकरैल नदी के सौंदर्यीकरण का काम करना चाहता है. इसके लिए नदी के किनारे 50 मीटर के क्षेत्र में बने निर्माणों को चिन्हित करने की प्रक्रिया शुरू की गई है. पिछले 7- 8 महीने पहले शुरू हुई इस प्रक्रिया में अकबरनगर को चिन्हित किया गया है. वहां के निवासी अपनी रजिस्ट्री के कागज एलडीए को नहीं दिखा पाए, इसके बाद कोर्ट के आदेशों के बाद लोगों के घर तोड़ दिए गए.
अकबरनगर फेस 1 और फेस 2 में तकरीबन 1400 के करीब लोगों के घर तोड़े गए जिनको बाद में दूसरी जगह आवास दिया गया है. अब अकबरनगर क्षेत्र के आगे बने अबरार नगर, रहीम नगर जैसे जो क्षेत्र हैं वहां एलडीए ने सर्वे का काम शुरू कर दिया है. इन जगहों पर कुकरैल नदी से 50 मीटर के दायरे में लोगों के घरों पर निशान लगाए जा रहे हैं पर यहां लोग अपने पास रजिस्ट्री के कागज होने की बात कह कर आगे अपनी लड़ाई लड़ने की बात कह रहे हैं.
रहीम नगर में घरों पर लगाए गए लाल निशान
आज रहीम नगर पहुंची टीम ने कई घरों पर लाल निशान लगा दिए हैं. आने वाले दिनों में भी मैपिंग का काम जारी रहेगा. आज एलडीए के लोगों के रहीम नगर जाने के बाद वहां के लोगों में डर बैठ गया है. लोग एक तरफ अपने हक की बात करते हुए रजिस्ट्री के कागज होने की बात कह रहे हैं. एलडीए के अधिकारियों का कहना है कि सर्वे के बाद जो सरकारी जमीन होगी उसे वापस लेंगे. वहीं लोगों का कहना है कि अगर नोटिस आता है तो वह लोग भी अपना कागज दिखाएंगे और हर स्तर पर अपनी बात रखेंगे.
एलडीए ने जताई निर्माण के अवैध होने की संभावना
आपको बता दें कि कुकरैल नदी की चौड़ाई 35 मीटर है. इस नदी के दोनों तरफ 50 मीटर तक अवैध निर्माण तोड़े जाने की बात अधिकारियों द्वारा कही गई है. निर्माण के अवैध होने की संभावना एलडीए जाता रहा है. सिंचाई विभाग के अधिकारियों का कहना है कि अभी जांच हो रही है. नदी की चौड़ाई जहां खत्म होगी वहां से 50 मीटर का दायरा लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: Amethi Road Accident: पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसा, पांच लोगों की मौके पर मौत,11 घायल